छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

हादसा : सीमेंट प्लांट में हादसा, ऊंचाई से गिरकर मजदूर की मौत - प्लांट प्रबंधन पर आरोप

सीमेंट प्लांट में ऊंचाई से गिरकर एक मजदूर की मौत हो गई है.

मजदूर. (फाइल फोटो)

By

Published : Oct 3, 2019, 7:38 PM IST

Updated : Oct 3, 2019, 8:29 PM IST

बलौदाबाजार : श्री सीमेंट संयंत्र में acc फेन बिल्डिंग में ऊंचाई से गिरने से घायल हुए मजदूर की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई है. मृतक के परिजनों ने प्लांट प्रबंधन पर मजदूरों को निम्न स्तर के सुरक्षा उपकरण मुहैया कराने का आरोप लगाया है.

खपरीडीह में संचालित श्री सीमेंट प्लांट में मजदूर हरिशंकर वर्मा काम करने के दौरान गिरने से घायल हो गया था. मजदूर को इलाज के लिए प्राथमिक उपचार के लिए मित्तल अस्पताल रायपुर भेजा गया था. जहां इलाज के दौरान मजदूर मौत हो गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को परिजनों को सौंपने के साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है.

पढ़ें : बापू की 150वीं जयंती : ईटीवी भारत की खास प्रस्तुति का PM मोदी ने किया अभिनंदन

प्लांट प्रबंधन नदारद, प्रशासन से मिला आश्वासन
मजदूर हरिशंकर वर्मा पर पूरे परिवार की जिम्मेदारी थी. उसके दो बच्चे हैं. अब परिजन प्लांट प्रबंधन से बच्चों की पढ़ाई, परिवार के एक सदस्य को नौकरी साथ ही मजदूर के परिवार को पेंशन देने की मांग कर रहे हैं, लेकिन प्रबंधन की ओर से इस ओर कोई पहल नहीं की गई है.

कलेक्टर कार्तिकेय गोयल ने प्लांट प्रबंधन और मृतक के परिजनों के बीच समझौता करवाकर आर्थिक सहायता राशि जल्द ही परिजनों को दिलवाने की बात कही है.

Last Updated : Oct 3, 2019, 8:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details