बलौदाबाजार : श्री सीमेंट संयंत्र में acc फेन बिल्डिंग में ऊंचाई से गिरने से घायल हुए मजदूर की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई है. मृतक के परिजनों ने प्लांट प्रबंधन पर मजदूरों को निम्न स्तर के सुरक्षा उपकरण मुहैया कराने का आरोप लगाया है.
खपरीडीह में संचालित श्री सीमेंट प्लांट में मजदूर हरिशंकर वर्मा काम करने के दौरान गिरने से घायल हो गया था. मजदूर को इलाज के लिए प्राथमिक उपचार के लिए मित्तल अस्पताल रायपुर भेजा गया था. जहां इलाज के दौरान मजदूर मौत हो गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को परिजनों को सौंपने के साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है.