छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

भारतीय मजदूर संघ और भवन एवं सन्निर्माण कर्मकार संघ का धरना प्रदर्शन - भवन एवं सन्निर्माण कर्मकार संघ

गरीब मजदूर को दो बेटियों की शादी पर मंडल द्वारा 20 हजार रुपए की सहायता राशि दी जाती थी, लेकिन डुप्लीकेसी का हवाला देकर विवाह योजना को बंद कर दिया गया है. सरकार बाल विवाह के माध्यम से विवाह की योजन की राशि देने की बात कह रही है जो कि मजदूरों के साथ धोखा है.

धरना प्रदर्शन

By

Published : Jun 20, 2019, 7:13 AM IST

Updated : Jun 20, 2019, 8:27 AM IST

बलौदाबाजार: जिले में भारतीय मजदूर संघ और भवन एवं सन्निर्माण कर्मकार संघ ने मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करने का ऐलान किया है साथ ही मंडल की योजनाओं को शुरू करने के लिए मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. इस प्रदर्शन में जिले भर के मध्यान भोजन रसोईया और श्रमिक शामिल हुए है.

भारतीय मजदूर संघ और भवन एवं सन्निर्माण कर्मकार संघ का धरना प्रदर्शन

गरीब मजदूर को दो बेटियों की शादी पर मंडल द्वारा 20 हजार रूपए की सहायता राशि दी जाती थी लेकिन डुप्लीकेसी का हवाला देकर विवाह योजना को बंद कर दिया गया है. सरकार बाल विवाह के माध्यम से विवाह की योजन की राशि देने की बात कह रही है जो कि मजदूरों के साथ दोखा है.

भारतीय मजदूर संघ और भवन एवं सन्निर्माण कर्मकार संघ की मांग है कि विश्वकर्मा दुर्घटना योजना, भगिनी प्रसूति योजना, नौनिहाल छात्रवृत्ति योजना, मिनीमाता विवाह योजना समेत अन्य सभी योजनाओं को शुरू किए जाने और श्रमिकों के पंजीयन नवीनीकरण किए जाने की मांग की है.

श्रमिकों की मांग

  • नवीनीकरण में लेटलतीफी के दौरान जिन श्रमिकों की मृत्यु हुई उन्हें विश्वकर्मा दुर्घटना योजना मृत्यु लाभ दिए जाने की बात कही है.
  • श्रमिकों द्वारा विभिन्न योजनाओं के आवेदन श्रम विभाग में किए गए हैं जो कि कई महीनों से लंबित हैं. इनका तत्काल निराकरण किया जाए.
  • वर्ष 2016 से 2018 तक जो आवेदन लंबित है उसे तत्काल स्वीकृत किया जाए.
  • मध्यान भोजन रसोईया का मानदेय राज्य सरकार द्वारा बढ़ाया गया है जिसे लागू किया जाए साथ ही राज्य सरकार के घोषणा पत्र अनुसार कलेक्टर दर से मजदूरी प्रदान की जाए
  • जिले में कार्य कर रहे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओं को सरकारी कर्मचारी घोषित किया जाए.
  • न्यूनतम वेतन 18 हजार रुपए और सहायिकाओं को 9 रुपए भुगतान सुनिश्चित किया जाए.

वही संगठन के लोगों ने बताया सरकार को इन मांगों को पूरा करने के लिए समय दिया जा रहा है अगर तय समय पर सरकार इन मांगों को पूरा नहीं करती तो प्रदेश स्तर पर राजधानी में आंदोलन किया जाएगा।.

Last Updated : Jun 20, 2019, 8:27 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details