बलौदाबाजार: कसडोल में कोरोना महामारी के बीच एक अच्छी पहल की जा रही है. कसडोल रसोई समूह शहर में जरूरतमंद लोगों तक गरम और पौष्टिक भोजन घर पहुंचा रहा है. इस काम में शहर और आसपास के समाजसेवी युवा स्फूर्ति से साथ काम कर रहे है. कसडोल रसोई की टीम हर दिन 100 से ज्यादा असहाय, गरीब और जरूरतमंदों तक खाना पहुंचा रहे हैं.
कोरोना संक्रमण के बीच कुछ दिनों पहले कसडोल के लाडली ढाबा के पास रहने वाले एक भिखारी की मौत की खबर आई थी. इस घटना के बाद जिला पंचायत सभापति नवीन मिश्रा ने यह ठान लिया कि अब से कोई भी शहरवासी या आसपास के लोग भूखे नहीं रहेंगे. उन्होंने कोरोना काल में जरूरतमंद लोगों के लिए गरम और पौष्टिक भोजन उन तक पहुंचाने का फैसला लिया. इस नेक काम के लिए नवीन मिश्रा के साथ जनपद सदस्य अविनाश मिश्रा और एल्डरमेन उत्सव मिश्रा भी सहयोग कर रहे हैं.
10 लोग की टीम पहुंचा रही भोजन
कोरोना संक्रमण के चलते बलौदाबाजार में लॉकडाउन से प्रभावित जरूरतमंदो तक गरम और पौष्टिक खाना पहुंचाने के लिए शहर के युवा आगे आ रहे हैं. जिसमें भावेश यादव, पुनेश्वरनाथ मिश्रा और उनकी टीम का विशेष योगदान है. शहर के पत्रकार संघ ने भी इस नेक काम मे अपना समय और श्रम दोनो देने का फैसला लिया है. हर दिन सुबह 9 बजे से भोजन तैयार हो जाता है. जिसे लेकर अलग-अलग टीम जरूरतमंदो तक भोजन पहुंचाती है.