बलौदा बाजार:कसडोल क्षेत्र में पिछले दो दिनों से रुक-रुक हो रही बारिश ने किसानों की मुसीबतें बढ़ा दी हैं. लागातर बारिश के कारण कृषि समितियों में पानी भर गया है. जिसके कारण कृषि समितियों में टोकन नहीं कट रहा है और धान खरीदी बंद है. इससे किसान परेशान हो रहे हैं.
कसडोल: बारिश और छुट्टियों ने बढ़ाई किसानों की मुसीबत, समितियों में धान खरीदी बंद - बलौदाबाजार
बलौदा बाजार में बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है. बारिश के कारण धान खरीदी केंद्रों में ताला लटका है. इससे किसान परेशान हो रहे हैं.
धान अंकुरित होने का खतरा
बेमौसम बरसात ने आम लोगों के साथ किसानों की मुसिबतों को बढ़ा दिया है. ईटीवी भारत की टीम ने कसडोल क्षेत्र के अलग अलग समितियों जाकर किसानों से बात की, जिसमें किसानों ने कहा कि लगातार छुट्टियों के कारण धान खरीदी पहले से प्रभवित हो रही थी, अब बेमौसम बरसात ने एक बार फिर धान खरीदी केंद्र में ताला लगा दिया है. मौसम की मार की वजह से अब समितियों में टोकन नहीं कटने से किसानों के सामने धान को रखने की समस्या खड़ी हो गई है. किसानों का यह भी कहना है कि अगर धान जल्दी विक्रय नहीं हुआ तो बाड़ियों में रखे-रखे धान अंकुरित हो जाएंगे, जिससे किसानों को भारी नुकसान हो सकता है.