भाटापारा: जिले के दाल, राइस और पोहा मिल में मिलावट की खबर लगातार सामने आ रही थी, जिसके बाद खाद्य एवं औषधि विभाग के अधिकारियों ने सियाराम दाल मिल में छापा मारा है. मिल से 620 बोरी स्टोन पॉलिस और एक हजार बोरी खड़ा उड़द दाल जब्त किया है.
मामला सुरजपुरा गांव के सियाराम दाल मिल का है, जहां मिलावट की शिकायत लगातार खाद्य विभागों को मिल रही थी, जिसके बाद खाद्य व औषधि विभाग ने बीते रात को सियाराम दाल मिल में छापा मारा है.
मिल को किया सील
बता दें कि संचालक दीपक खत्री के मिल से 620 बोरी स्टोन पॉलिस और एक हजार बोरी खड़ा उड़द जब्त किया है, जिसकी कीमत 27 लाख 23 हजार आंकी जा रही है. वहीं छापेमारी के बाद नमूने लेकर अधिकारियों ने लैब टेस्टिंग के लिए भेजा है. वहीं मिल को अधिकारियों ने सील कर दिया है.
क्या है स्टोन पॉलिस पाउडर
स्टोन पॉलिस पाउडर कॉफी जहरीला पदार्थ होता है, जिसका उपयोग खासकर पीवीसी पाइप बनाने, टाइल्स को चिकना करने और प्लास्टिक की कुर्सियों को साफ करने में प्रयोग किया जाता है. इस मिल में जो दाल खराब होती है, उनके डेमेज को ठीक करने में पॉलिस पाउडर का उपयोग किया जाता है, जिससे खराब दाल चिकने और आकर्षक हो जाते हैं. इसके बाद इस दाल की मिलावट अच्छे दालों के साथ कर दी जाती है.