भाटापारा/बलौदाबाजार : भाटापारा के बोरसी में दूसरे राज्यों से आए 22 मजदूर क्वॉरेंटाइन हैं. जिनके रहने खाने की व्यवस्था को लेकर पंचायत ने हाथ खड़े कर दिए हैं. पंचायत मजदूरों के लिए खाने तक की व्यवस्था नहीं कर पा रही है. क्वॉरेंटाइन सेंटर में न तो खाना बनाने के लिए लकड़ी और कंडे हैं और न ही गर्मी से बचने के लिए कोई सुविधा. मजदूरों को खाने में सड़ी हुई सब्जियां परोसी जा रही हैं.
वहीं सरपंच का कहना है कि सभी के रहने के लिए उचित इंतजाम किए गए हैं. बता दें कि भाटापारा के बोरसी गांव में स्कूल को क्वॉरेंटाइन सेंटर के रूप में तैयार किया गया है. जहां लगभग 22 लोगों को क्वॉरेंटाइन किया गया है. वहीं पंचायत को इनके खाने-पीने और रहने की व्यवस्था की जिम्मेदारी दी गई है. लेकिन इस गांव में मजदूरों के साथ एक अलग ही व्यवहार देखने को मिला. जिस स्कूल में इन मजदूरों को रखा गया था, वहां मजदूरों को चावल-दाल तो दिया गया. लेकिन खाना बनाने को लकड़ी नहीं दी गई. खाने के लिए सब्जियां दी गई, वो भी सड़ी हुई.
पढ़ें-योजनाओं का श्रेय लेने में जुटी केंद्र और राज्य सरकार, जरूरतमंद अब भी बेहाल