छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पेड़ों की अवैध कटाई का सिलसिला जारी, प्रशासन मामले में मौन

भाटापारा में अवैध प्लाट और पेड़ की कटाई धड़ल्ले से की जा रही है और यह सब कुछ प्रशासन के सामने हो रहा है. मौके पर पहुंचे अधिकारी ने किसी भी प्रकार की ठोस कार्रवाई नहीं की है.

illegal tree cutting in blodabzar
पेड़ों की अवैध कटाई जारी

By

Published : Jan 31, 2020, 11:59 PM IST

Updated : Feb 1, 2020, 12:10 AM IST

बलौदा बाजार /भाटापारा : भाटापारा में अवैध प्लॉटिंग और पेड़ की अवैध कटाई तेजी से की जा रही हैं. प्रशासन के सुस्त रवैया के चलते अवैध कारोबार करने वालो के हौसले बुलंद हो गए है. ऐसा ही मामला कृष्णा कॉलोनी का आया है. यहां कहुआ के हरे-भरे पेड़ को भूमाफिया के गुर्गे लगातार काट रहे हैं. जिसकी शिकायत कॉलोनी के लोगों ने तहसीलदार से की है.

पेड़ों की अवैध कटाई का सिलसिला जारी

शिकायत के बाद तहसीलदार ने निरीक्षण के लिए पटवारी को भेजा. मौके पर पहुंचे पटवारी ठाकुर राम ने जेसीबी ड्राइवर और भू माफिया को मना किया और उन्हें बताया, कहुआ का पेड़ इमारती लकड़ी के काम में आता है. और यह सरकारी संम्पति है. यदि इसे बिना अनुमति के कटा जाता है तो वह अपराधिक दायरे में आता है. इसके बाद भी भूमाफिया ने पटवारी की बात नहीं सुनी. और पेड़ की काटाई करते रहे.

बता दें कि मामले की जानकारी पटवारी ने तहसीलदार को दे दी है, इसके बाद भी तहसीलदार की ओर से किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई. प्राशासन की लापरवाही की वजह से भूमाफिया के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. ऐसे में देखना हो कि कब इस मामले में प्रशासन हरकत में आती है और भूमाफिया के खिलाफ कार्रवाई करती है.

Last Updated : Feb 1, 2020, 12:10 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details