छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बलौदाबाजार : शिकारियों के घर से मिला अवैध हथियारों का जखीरा - बलौदाबाजार

पुलिस ने बार नवापारा अभ्यारण्य क्षेत्र के गांव में छापेमार कार्रवाई करते हुए अवैध हथियारों का जखीरा बरामद किया है.

Illegal arms recovered in balodabazar
छापेमार कार्रवाई

By

Published : Dec 19, 2019, 6:23 PM IST

Updated : Dec 19, 2019, 11:26 PM IST

बलौदाबाजार: जिले के बार नवापारा अभ्यारण्य क्षेत्र में बीते 7 दिसंबर को एयर गन से तीन हिरणों के शिकार मामले में वन विभाग ने शिकारियों के गांव सिनोधा में छापेमार कार्रवाई की है. कार्रवाई के दौरान पुलिस ने गांव में भारी मात्रा में अवैध बंदूक, गोली और बंदूक बनाने का सामान जब्त किया है. गांव में भारी मात्रा में बंदूक और गोली मिलने से ग्रामीण में दहशत का माहौल है.

हथियारों का जखीरा मिला.

वन विभाग का कर्मचारी भी शामिल

बार नवापारा अभ्यारण्य क्षेत्र में हिरण का शिकार करने वाला छठवां आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है. जिसने सनसनीखेज खुलासा करते हुए बताया कि 'इन वारदातों में वन विभाग का कर्मचारी भी शामिल था जिसका नाम जावेद फारुखी है'.

पढ़ें :सुकमाः नक्सलियों के साथ मुठभेड़ जारी, एक महिला नक्सली का शव बरामद

आसानी से निकल जाते थे

आरोपी एयरगन (बंदूक ) से अवैध शिकार को अंजाम दे रहे थे. आरोपी अलग-अलग बेरियर से अभ्यारण्य क्षेत्र में प्रवेश करते थे और शिकार करने के बाद आसानी से निकल भी जाते थे.

एयर गन का होता था इस्तेमाल

पकड़े गए आरोपी थानेश्वर ध्रुव ने बताया कि 'वो तीसरी बार शिकार के लिए जंगल गया था. शिकार के लिए एयर गन (बंदूक ) का इस्तेमाल किया गया था. पुलिस आरोपियों के पास बंदूक, बंदूक बनाने का सामान और गोलियों के 200 के करीब खोखे, छर्रा कहा से आया इसकी जांच कर रही है.

पढ़ें : कोरिया : 30 हजार की रिश्वत लेते स्टेनो गिरफ्तार, ACB की कार्रवाई

लोगों में दहशत

गौरतलब है कि बार नवापारा अभ्यारण्य क्षेत्र में नक्सलियों की आमद रही है. बलौदाबाजार और महासमुंद पुलिस को अलग-अलग जगहों में नक्सलियों के देखे जाने की सूचना मिलती रही है. ऐसे में बार नवापारा के जंगल से लगे गांव में इतनी मात्रा में हथियार मिलने से लोगों में दहशत फैल गई है.

Last Updated : Dec 19, 2019, 11:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details