भाटापारा: पत्नी की हत्या कर उसे आत्महत्या का रूप देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पति ने चरित्र शंका में अपनी पत्नी की हत्या की है. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है.
दिनांक 11-12-2020 को पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी नागेन्द्र तिवारी की पत्नी ने अज्ञात कराणों से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा था. पोर्टमार्टम में महिला की मौत का कारण दम घुटना बताया गया था. पुलिस ने मामले की जांच करते हुए मृतका के रिश्तेदारों से पूछताछ की. पूछताछ में चरित्र शंका की बात का खुलासा हुआ.