छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बलौदाबाजार : तेज रफ्तार पिकअप का कहर, दो बाइकों को मारी टक्कर - High speed pickup hit two bikes

तेज रफ्तार पिकअप ने दो बाइकों को टक्कर मार दी. हादसे में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हुए हैं.

High speed pickup hit two bikes in Baloda Bazar
सड़क हादसा

By

Published : Dec 30, 2019, 2:15 PM IST

बलौदाबाजार : तेज रफ्तार पिकअप ने एक के बाद एक दो बाइकों को टक्कर मार दी. हादसे में 3 युवक घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. वहीं पुलिस पिकअप वाहन की तलाश में जुट गई है.

थाना प्रभारी

दरअसल, गिधौरी-बलौदाबाजार मुख्य मार्ग पर तेज रफ्तार से आ रहे पिकअप वाहन ने बाइक सवार उमाशंकर, केशव और जीतू को धमलपुर के पास टक्कर मार दी, जिससे बाइक बेकाबू होकर गिर गई. इसके बाद पिकअप ने एक अन्य बाइक सवार संजय पैकरा, खगेंद्र वर्मा और वकील पैकरा को नवापारा पुल के पास टक्कर मार दी. जिसमें तीनों ही बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए.

पढ़ें :बेटी के साथ रेप करने वाले पिता को उम्रकैद, जज ने कहा- 'ऐसे इंसान के साथ उदारता उचित नहीं'

हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची गिधौरी पुलिस ने तीनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उन्हें रायपुर रेफर कर दिया गया है. फिलहाल पुलिस अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details