बलौदा बाजार:लोकसभा चुनाव के नतीजे 23 मई को आएंगे. जिले में मंडी परिसर को मतगणना स्थल बनाया गया है. यहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
बलौदा बाजार में काउंटिंग के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, नहीं ले जा सकेंगे मोबाइल
जिले के अंतर्गत आने वाले दो लोकसभा क्षेत्र रायपुर और जांजगीर-चांपा लोकसभा के अंतर्गत आने वाली 2-2 विधानसभा की मतगणना होगी.
बता दें कि जिले के अंतर्गत आने वाले दो लोकसभा क्षेत्र रायपुर और जांजगीर-चांपा लोकसभा के अंतर्गत आने वाली 2-2 विधानसभा की मतगणना होगी.
डीएसपी विनोद मिंज ने बताया कि मंडी परिसर में तीन लेयर सिक्योरिटी रहेगी, जो भी काउंटिंग एजेंट और कर्मचारी अधिकारी आएंगे, उन सभी के लिए अलग-अलग पार्किंग की व्यवस्था की गई है, जहां गेट बनाए गए हैं, वहां चेकिंग की जाएगी. मोबाइल लेकर जाना मना है. यदि कोई मोबाइल लेकर गलती से आ जाता है, तो उसके लिए एक सुविधा केंद्र बनाया गया है, जहां वे अपने मोबाइल को जमा करेंगे.