बलौदा बाजार: जिले के पलारी में नर्स के घर में नसबंदी के दौरान हुई महिला के मौत मामले में आरोपी डॉक्टर पूर्व सीएमएचओ प्रमोद तिवारी का गिरफ्तारी 2 माह के बाद भी नहीं हुई है. मामले की मुख्य आरोपी नर्स डागेश्वरी यादव को पुलिस ने घटना के कुछ दिनों बाद उत्तर प्रदेश के फरीदाबाद से गिरफ्तार कर लिया था. इस मामले पर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने जल्द कार्रवाई का आश्वसन दिया है.
जिले के पलारी में अवैध तरीके से महिलाओं की नसबंदी और इलाज के नाम पर मौत बांटने का मामला सामने आया था. यहां एक नर्स डागेश्वरी यादव ने एक महिला की अपने घर में अवैध तरीके से नसबंदी की. इसमें पूर्व सीएमएचओ प्रमोद तिवारी ने भी आरोपी नर्स का ऑपरेशन में साथ दिया था. इस अवैध ऑपरेशन में महिला की मौत हो गई.