छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बलौदा बाजार : नसबंदी के दौरान महिला की मौत, फरार डॉक्टर कि संपत्ति होगी कुर्क - ts singhdeo

आरोपी प्रमोद तिवारी का घर शहर से सिटी कोतवाली के ठीक सामने है. पुलिस की नाक के नीचे से आरोपी भागने में कामयाब हो गया. ऐसे में पुलिसिया कार्रवाई पर भी सवाल खड़ा होना लाजमी है

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव

By

Published : Aug 6, 2019, 8:28 AM IST

बलौदा बाजार: जिले के पलारी में नर्स के घर में नसबंदी के दौरान हुई महिला के मौत मामले में आरोपी डॉक्टर पूर्व सीएमएचओ प्रमोद तिवारी का गिरफ्तारी 2 माह के बाद भी नहीं हुई है. मामले की मुख्य आरोपी नर्स डागेश्वरी यादव को पुलिस ने घटना के कुछ दिनों बाद उत्तर प्रदेश के फरीदाबाद से गिरफ्तार कर लिया था. इस मामले पर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने जल्द कार्रवाई का आश्वसन दिया है.

जिले के पलारी में अवैध तरीके से महिलाओं की नसबंदी और इलाज के नाम पर मौत बांटने का मामला सामने आया था. यहां एक नर्स डागेश्वरी यादव ने एक महिला की अपने घर में अवैध तरीके से नसबंदी की. इसमें पूर्व सीएमएचओ प्रमोद तिवारी ने भी आरोपी नर्स का ऑपरेशन में साथ दिया था. इस अवैध ऑपरेशन में महिला की मौत हो गई.

2 महीने 8 दिन बाद तक आरोपी फरार
इस मामले में आरोपी डॉक्टर बीते 2 महीने 8 दिन से फरार चल रहा है. इसमें हैरान करने वाली बात ये है कि आरोपी प्रमोद तिवारी का घर शहर से सिटी कोतवाली के ठीक सामने है. पुलिस की नाक के नीचे से आरोपी भागने में कामयाब हो गया. ऐसे में पुलिसिया कार्रवाई में भी सवाल खड़ा होना लाजमी है.

कार्रवाई का आश्वासन
इस मामले में जब स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव से बात कि गई तो उन्होंने कार्रवाई का आश्वासन दिया है. सिंहदेव ने कहा कि 'वे इस मामले में पुलिस अधीक्षक से बात कर जल्द कार्रवाई करेंगे. साथ ही फरार आरोपी डॉक्टर प्रमोद तिवारी की संपत्ति जब्त भी की जाएगी'.

ABOUT THE AUTHOR

...view details