छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मां-बेटे की जोड़ी ने पहले जीता लोगों का भरोसा, फिर करोड़ों की ठगी कर हो गए नौ दो ग्यारह

करोड़ो की ठगी कर मां- बेटे संग पूरा परिवार फरार हो गया है. गांव वालो ने इसकी शिकायत थाने में की है.

करोड़ों की ठगी

By

Published : Jun 30, 2019, 3:15 PM IST

Updated : Jun 30, 2019, 3:25 PM IST

बिलाईगढ़: बॉलीवुड की मशहूर फिल्म बंटी और बबली को कौन नहीं जानता. इस फिल्म के नायक और नायिका मिलकर लोगों से करोड़ों रुपए की ठगी करते हैं, ठीक उसी तरह बलौदाबाजार जिले के टुण्डरी गांव में एक मां और बेटे ने मिलकर पूरे गांववालों से करोड़ों रुपए ऐंठकर रफूचक्कर हो गए हैं. जब तक गांववालों को अपने ठगे जाने का एहसास होता तब तक मां-बेटे घर में ताला लगाकर गांव छोड़कर भाग चुके थे. अब गांववालों ने इस ठगी की शिकायत बिलाईगढ़ थाने में की है.

करोड़ों की ठगी

बिलाईगढ़ थाने में सैकड़ों की संख्या में पहुंचे ये ग्रामीण टुण्डरी गांव के है. इन ग्रामीणों को उनके ही गांव में रहने वाली महिला लीला बाई वर्मा ने एलोवेरा की खेती करने और उसमें रोजगार देने की बात कहकर करोड़ों रुपए ठग लिए. ग्रामीणों के अनुसार लीला बाई वर्मा ने ग्रामीणों से एक स्कीम के अनुसार पैसा जमा कराया और कहा कि वो एलोवेरा की खेती करेगी, जिससे गांव की महिलाओं को गांव में ही रोजगार मिलेगा. इस योजना के मुताबिक जो जितना पैसा जमा करेगा उसका हर महीने ग्रामीणों को पांच प्रतिशत ब्याज भी मिलेगा.

रोजगार और कमीशन का दिया झांसा
इस कहानी को सुनने के बाद ग्रामीण लीला बाई वर्मा के झांसे में आ गए और उसकी स्कीम में पैसा जमा करना शुरू कर दिया. स्कीम की शुरुआत में ग्रामीणों को बाकायदा 5 प्रतिशत ब्याज हर महीने मिलने लगे. इसके बाद ग्रामीणों ने बैंक से लोन लेकर लीला बाई को दे दिए, ग्रामीणों ने लीला बाई को जो पैसा दिया इसके बदले में उसके बेटे के नाम पर स्टांप में लिखा-पढ़ी करवा लिया गया. स्टांप में लिखवाने से ग्रामीणों को ये विश्वास था कि उनका पैसा कहीं नहीं जाएगा, लेकिन जब लीला बाई और उसके परिवार का भांडा फूटा तब-तक बहुत देर हो चुकी थी, लीला बाई और उसका पूरा परिवार घर में ताला जड़कर फरार हो चुका था.

ठगी के बाद ग्रामीण पहुंचे पुलिस स्टेशन
लीला बाई के गांव से फरार होने पर ग्रामीणों के होश उड़ गए. ग्रामीण बिलाईगढ़ थाना पहुंचे, जहां उन्होंने लीला बाई और उसके परिवार के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने शिकायत के आधार पर लीला बाई के भाई अनिल कूम्भज को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच चल रही है.

Last Updated : Jun 30, 2019, 3:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details