छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धान खरीदी को लेकर खाद्य सचिव ने की बैठक, कोचियों पर कार्रवाई की कही बात - baloda bazar news update

धान खरीदी को लेकर खाद्य सचिव कमलप्रीत सिंह ने अधिकारियों की बैठक ली. उन्होंने किसानों को कोचियों और दलालों से बचने की अपील की है. कलेक्टर ने धान खरीदी की तैयारियों को लेकर जानकारी दी.

खाद्य सचिव ने ली बैठक

By

Published : Nov 16, 2019, 11:10 PM IST

Updated : Nov 16, 2019, 11:58 PM IST

बलौदाबाजार: खाद्य सचिव कमलप्रीत सिंह ने शनिवार को जिला कार्यालय के सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक ली. उन्होंने धान खरीदी के लिए की जा रही प्रशासनिक तैयारियों की समीक्षा की. बैठक में कलेक्टर कार्तिकेय गोयल, SP नीथू कमल सहित धान खरीदी से जुड़े तमाम बड़े अफसर उपस्थित रहे.

खाद्य सचिव ने की बैठक

सचिव ने बैठक में कहा कि धान खरीदी में वास्तविक किसानों को कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए. उन्होंने साफ कहा है कि खरीदी तंत्र में कोचिया, दलाल और गैर किसानों के लिए कोई जगह नहीं है. उन्होंने चेतावनी दी है कि अवैध परिवहन करते हुए पाए जाने पर आरोपी के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट और प्रदूषण एक्ट सहित विभिन्न धाराओं के अंतर्गत सख्त कार्रवाई की जायेगी.

किसानों से की खास अपील
खाद्य सचिव ने जिला प्रशासन को अपनी निगरानी तंत्र को अभी से सक्रिय करने को कहा है. उन्होंने कहा है कि वास्तविक किसानों के अलावा किसी और के धान का अवैध संग्रहण नहीं होना चाहिए. उन्होंने किसानों से भी अपील की है कि वे अपने मकान में कोई कोचिया या व्यापारी को माल रखने ना दें. उन्होंने सहकारिता विभाग के उप पंजीयक को इन पर पैनी निगाह रखने को कहा है.

अलर्ट के लिए सॉफ्टवेयर तैयार
सरकार किसानों का धान 2500 रुपये क्विंटल में खरीदी कर उनका माली हालत सुधारने के लिए प्रतिबद्ध है. इस बार ऐसा सॉफ्टवेयर विकसित किया गया है जिससे कोई भी गड़बड़ी की पहचान कर तुरन्त जिले के कलेक्टर और SP को अलर्ट कर देगी.

पंजीयन में बढ़ोतरी
कलेक्टर ने धान खरीदी के लिए अब तक की गई तैयारियों की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इस साल एक लाख 54 हजार 841 किसानों ने 1 लाख 88 हजार 467 हेक्टेयर रकबे का पंजीयन कराया है.

Last Updated : Nov 16, 2019, 11:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details