बलौदाबाजार: लॉकडाउन के दौरान बाजार में नमक के स्टॉक में कमी आ गई है. जिसके कारण दुकानदार तय कीमत से ज्यादा कीमत में नमक बेच रहे हैं. पूरे मार्केट में नमक की कमी की खबर आग की तरह फैली हुई है. कलेक्टर के निर्देश पर इसकी जांच की गई. खाद्य एवं नापतौल विभाग रायपुर ने थोक एवं चिल्हर विक्रेताओं के पास नमक की उपलब्धता और विक्रय दर की जानकारी ली है.
अधिक कीमत पर नमक बेचे जाने की शिकायत मिलने पर कलेक्टर ने खाद्य एवं नापतौल विभाग के निरीक्षकों का दल गठित किया था. टीम ने डूमरतराई, गुढ़ियारी, गोलबाजार, लाखे नगर, पुरानी बस्ती सहित शहर के सभी नगर निगम क्षेत्रों के नमक कारोबारियों के गोदामों और दुकानों की जांच की.