छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

VIDEO: रूई से भरे ट्रक में लगी थी भयानक आग, ड्राइवर का दिमाग आया काम - बलौदाबाजार

मेरा के पास रुई से भरे ट्रक में आग लग गई. ड्राइवर ने अपनी समझदारी से बड़ा हादसा टाल दिया है.

रूई से भरे ट्रक में लगी भयानक आग

By

Published : Mar 23, 2019, 9:15 PM IST

बलौदाबाजार : गिधौरी मार्ग पर समेरा के पास रुई से भरे ट्रक में आग लग गई. इधर ड्राइवर ने अपनी समझदारी से बड़ा हादसा टाल दिया है. ट्रक चालक ने धधकते ट्रक को नदी में उतार कर साइड कर दिया.

वीडियो


रुई और गद्दे के कतरन से भरा ट्रक शिवरीनारायण के लिए जा रहा था. तभी करेंट की चपेट में आने से ट्रक में रखे सामान में आग लग गई. इससे पहले की आग विकराल रूप लेती ड्राइवर ने अपनी सूझबूझ से ट्रक को नदी में उतार कर साइड कर दिया, जिससे बड़ा हादसा टल गया.


फिलहाल आग पर काबू पर लिया गया है. वहीं पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details