भाटापारा:अभिनेत्री रवीना टंडन, कॉमेडियन भारती सिंह और फिल्म निर्माता-निर्देशक फराह खान के खिलाफ ईसाई समाज के लोगों ने कड़ी कार्रवाई की मांग की है. तीनों पर ईसाई समाज के धार्मिक ग्रंथ बाइबल के खिलाफ टिप्पणी का आरोप है. समाज के लोगों ने भाटापारा पुलिस में इसके खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई. तीनों के खिलाफ एक टीवी शो के दौरान ईसाई समाज के लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगा है.
कॉमेडियन भारती सिंह, अभिनेत्री रंवीना टंडन के खिलाफ FIR - भाटापारा
भाटापारा में ईसाई समाज के लोगों ने बाइबल का मजाक उड़ाने का आरोप लगाते हुए कॉमेडियन भारती सिंह, अभिनेत्री रंवीना टंडन और निर्माता-निर्देशक और कोरियोग्राफर फराह खान के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
गुस्से में ईसाई समाज
समाज प्रमुख रेवरेंज संजय मसीह, असेम्बली ऑफ गॉड चर्च भाटापारा ने बताया कि वे यहां थाने में एफआईआर दर्ज करने आये थे और रवीना टंडन, फराह खान और भारती सिंह के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
Last Updated : Dec 28, 2019, 5:26 PM IST