बलौदाबाजार/भाटापारा: भाटापारा के कृषि उपज मंडी में सोमवार को किसानों ने हंगामा कर दिया. किसानों की मांगें पूरी नहीं होने पर उन्होंने सोमवार को भाटापारा कृषि उपज मंडी में हंगामा कर दिया. विरोध के दौरान कृषि उपज मंडी में महिला मजदूरों और हमालों ने बोरे में धान भरने से इंकार कर दिया और हड़ताल पर बैठ गए. इसके चलते धान की नीलामी बंद हो गई.
हड़ताल की वजह से सुबह से आए किसानों की हालत तपती धूप और गर्मी से खराब हो गई. वहीं सैकड़ों की संख्या में किसानों ने भी मंडी प्रशासन के खिलाफ अव्यवस्था और किसानों को समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की मांग को लेकर हंगामा कर दिया.
पढ़ें:बेमेतरा: 'न्याय' योजना के तहत पहली किस्त जारी, बैंकों में लगी किसानों की भीड़
समर्थन मूल्य पर धान खरीदने की मांग
किसानों ने कहा कि अगर आज नीलामी नहीं होनी थी तो उसकी जानकारी किसानों को मंडी प्रशासन को देना चाहिए था. किसानों ने कहा कि मंडी में समर्थन मूल्य पर धान नहीं लिया जा रहा है. जो किसानों के साथ अन्याय है. किसनों ने मंडी प्रशासन से समर्थन मूल्य पर धान खरीदने की मांग की. वहीं मामला ज्यादा बढ़ता देख भाटापारा तहसीलदार प्रवीण तिवारी, मंडी सचिव डीके सिंह और किसानों के प्रतिनिधियों के बीच तत्काल बैठक की गई. जिसके बाद किसान शांत हुए.
किसान लगातार कर रहे हैं मांग
बता दें, किसान अपनी मांगों को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. समर्थन मूल्य पर धान खरीदी, उनकी उपज का उचित मूल्य सहित कई मांगों को लेकर किसान लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. जिसके तहत सोमवार को भी किसानों ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया.