बलौदाबाजार:जिले के पवनी धान खरीदी केंद्र में धान खरीदी नहीं होने से किसान परेशान हैं. किसानों का कहना है कि उन्हें टोकन कटाने में भी बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है'. किसानों का यह भी कहना है कि 'एक महीने बीत जाने के बाद भी उनको टोकन नहीं मिल पा रहा है'.
खरीदी केंद्र में नहीं खरीदा जा रहा धान बारदाना नहीं मिलने से धान खरीदी बंद
धान खरीदी केंद्र प्रभारी रामेश्वर साहू ने बताया कि 'धान का उठाव अभी तक सिर्फ दो बार हुआ है. जिसकी वजह से पूरी धान जाम पड़ी हुई है. जिसके कारण उन्हें बारदाना नहीं मिल पा रहा है. बारदाना नहीं मिलने से धान खरीदी बंद की गई है.'
जानकारी के मुताबिक धान खरीदी केंद्र में नया बारदाना आ चुका है. लेकिन शासन का नियम यह है कि किसानों को नया और पुराना दोनों बारदाना एक साथ दिया जाए. खरीदी केंद्र में पुराना बारदाना नहीं होने की वजह से धान खरीदी नहीं हो पा रही है.
पढ़े: नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगे दो हाईवा फूंके
बता दें की 7 जनवरी को धान खरीदी होनी थी, लेकिन धान खरीदी नहीं होने से किसानों में आक्रोश देखा जा रहा है. वहीं किसानों का कहना है कि 'उनको एक-एक पैसे के लिए मोहताज होना पड़ रहा है. साथ ही किसानों ने यहां तक कह दिया कि वह इस सरकार से 1 साल में ही परेशान हो गए हैं. इससे पहले भाजपा की सरकार उनकी धान को आसानी से खरीद लेती थी.