बलौदा बाजार: बलौदा बाजार भाटापारा जिले की कसडोल पुलिस ने फर्जी डॉक्टर को गिरफ्तार किया है. आरोपी फर्जी डिग्री और नाम के सहारे लोगों का पिछले कई दिनों से इलाज भी कर रहा था. आरोपी खुद को वरिष्ठ एनेस्थीसियालॉजिस्ट बताता था. आरोपी आद्या हॉस्पिटल कसडोल में इलाज करने पहुंचा और हॉस्पिटल में "ऑन कॉल" पर उपलब्ध होने का जाल फैलाया था.
पिछले एक साल से कर रहा लोगों का इलाज:आरोपी फर्जी डॉक्टर बीते 1 साल से श्री राम अस्पताल बलौदा बाजार में काम कर रहा था. जांच में पता चला है कि आरोपी फर्जी डाॉक्टर पिछले काफी समय से लोगों का इलाज कर रहा है. आरोपी डॉक्टर बलौदाबाजार, भाटापारा और रायपुर के कई बड़े हॉस्पिटल में लोगों का इलाज करता था.
यह भी पढ़ें:Congress Satyagraha कांग्रेस का सत्याग्रह आंदोलन में लखमा ने कहा- राहुल से डरकर केंद्र ने की कार्रवाई