छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Baloda bazar :शराब कोचियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 11 आरोपियों की हुई गिरफ्तारी - कोतवाली थाना क्षेत्र

बलौदाबाजार के कोतवाली थाना क्षेत्र में शराब कोचियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई है.पुलिस ने सौ लीटर अवैध शराब के साथ 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

eleven liquor coachiya
शराब कोचियों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई

By

Published : Apr 14, 2023, 3:47 PM IST

बलौदाबाजार:कोतवाली पुलिस ने शराब कोचियों पर बड़ी कार्रवाई की है. अवैध रूप से शराब को लाकर बेचने वाले 11 आरोपियों को पुलिस ने अरेस्ट किया है.जिनमें तीन महिलाएं भी शामिल हैं.सभी आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है.पुलिस ने मौके से 100 लीटर कच्ची महुआ शराब भी जब्त की है. इसके साथ शराब की कई बोतलें भी बरामद की गई है.

जिले में अवैध शराब का धंधा जोरों पर : बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में अवैध शराब बिक्री अपने चरम सीमा पर हैं. लेकिन बलौदाबाजार जिले से अवैध शराब का कारोबार खत्म करने लिए पुलिस की टीम अक्सर कार्रवाई करती है. SSP दीपक कुमार झा, एडिशनल एसपी सचिन्द्र चौबे ने इस अभियान में पूरी ताकत झोंक दी है. इसी का नतीजा है कि जिले में कई शराब कोचिए जेल की हवा खा रहे हैं. ताजा मामले में थाना सिटी कोतवाली क्षेत्र में अवैध शराब बिकने की सूचना पुलिस को मिली. जिस पर पुलिस ने कार्रवाई की.गुरुवार को थाना प्रभारी नरेश चौहान और उनके टीम ने 3 महिला सहित 11 शराब कोचियों को माल समेत गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें-खबर का असर कलेक्टर ने कोविड अस्पताल का किया निरीक्षण

11 शराब कोचिये गिरफ्तार :शराब कोचियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने अलग टीम बनाकर रवाना की थी. जिसमें पुलिस ने शराब कोचियों के ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की.पुलिस ने इस दौरान 100 लीटर महुआ शराब भी जब्त किया.साथ ही साथ प्लेन और देशी शराब की बोतलें भी जब्त की गई. पुलिस की इस कार्रवाई के बाद पूरे जिले में हड़कंप है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details