बलौदाबाजार:कोतवाली पुलिस ने शराब कोचियों पर बड़ी कार्रवाई की है. अवैध रूप से शराब को लाकर बेचने वाले 11 आरोपियों को पुलिस ने अरेस्ट किया है.जिनमें तीन महिलाएं भी शामिल हैं.सभी आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है.पुलिस ने मौके से 100 लीटर कच्ची महुआ शराब भी जब्त की है. इसके साथ शराब की कई बोतलें भी बरामद की गई है.
जिले में अवैध शराब का धंधा जोरों पर : बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में अवैध शराब बिक्री अपने चरम सीमा पर हैं. लेकिन बलौदाबाजार जिले से अवैध शराब का कारोबार खत्म करने लिए पुलिस की टीम अक्सर कार्रवाई करती है. SSP दीपक कुमार झा, एडिशनल एसपी सचिन्द्र चौबे ने इस अभियान में पूरी ताकत झोंक दी है. इसी का नतीजा है कि जिले में कई शराब कोचिए जेल की हवा खा रहे हैं. ताजा मामले में थाना सिटी कोतवाली क्षेत्र में अवैध शराब बिकने की सूचना पुलिस को मिली. जिस पर पुलिस ने कार्रवाई की.गुरुवार को थाना प्रभारी नरेश चौहान और उनके टीम ने 3 महिला सहित 11 शराब कोचियों को माल समेत गिरफ्तार किया है.