बलौदा बाजार:बलौदा बाजार के रोहासी गांव में 15 दिनों से हाथियों का झुंड डेरा डाला हुआ है, जिसके चलते ग्रामीणों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
बलौदा बाजार: हाथियों के झुंड ने रोहासी में डाला डेरा, गांव में दहशत
बलौदा बाजार के रोहासी में 15 दिन से हाथियों का झुंड आया हुआ है, जिसके कारण गांव के लोगों को काफी परेशानी हो रही है, झुंड को भागने के लिए प्रयास किया जा रहा है.
वही गांव के लोगों ने एकत्र होकर हाथियों के झुंड को भगाने का प्रयास किया. ग्रामीणों ने मसाल, बाजा, टीपा और पटाखे के सहारे से हाथियों को भागने की कोशिश की. हाथी के झुंड ने किसानों की फसलों को भी बर्बाद कर दिया है. इसके चलते किसानो में आक्रोश है.
हाथी के झुंड को भागने में ग्रामीणों के साथ पलारी पुलिस भी मौजूद रहकर ग्रामीणों की मदद कर रही है. वहीं वन विभाग की टीम भी मौके पर मौजूद रही. बताया जा रहा है कि नदी में पानी होने के कारण हाथी नदी पार कर जंगल नहीं जा पा रहे हैं.