छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बलौदाबाजार: सोमवार को मिले 801 नए कोरोना पॉजिटिव

बलौदाबाजार में आज लॉकडाउन का तीसरा दिन है. वहीं सोमवार को जिले में 801 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. वहीं कुल केस अब तक 15,093 पर पहुंच गया है. जिनमें से 10,942 लोग ठीक हो चुके हैं. वहीं सोमवार को एक शख्स की मौत भी हुई है.

Corona Cases at Balodabazar
बलौदाबाजार में कोरोना केसेज

By

Published : Apr 13, 2021, 12:21 PM IST

बलौदाबाजार: जिले में आज लॉकडाउन का तीसरा दिन है. इसके बावजूद यहां कोरोना पर काबू नहीं पाया जा सका है. दिनोंदिन यहां के हालात बिगड़ते जा रहे हैं. सोमवार को जिले में 801 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं और एक शख्स की मौत हुई है. वहीं कुल केस अब तक 15,093 पर पहुंच गया है. जिनमें से 10,942 लोग ठीक हो चुके हैं. फिलहाल यहां एक्टिव केस 3,979 है. मौत का टोटल आंकड़ा 172 पर पहुंच गया है.

बलौदाबाजार में कोरोना की स्थिति

छत्तीसगढ़ में कोरोना बेकाबू, मेकाहारा में जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल

CMHO ने बताया कि जिले में आज के नए कोरोना मरीजों को मिलाकर कुल पॉजिटिव की संख्या 15 हजार 093 हो गई है. जिले में अब तक कुल 172 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. छत्तीसगढ़ में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. इसके चलते राज्य में आधे से ज्यादा जिलों में लॉकडाउन लगाया गया है. बलौदाबाजार जिले में भी 11 अप्रैल से टोटल लॉकडाउन किया गया है.

बलौदाबाजार में सोमवार को मिले 801 नए कोरोना मरीज

कोरोना महाविस्फोट: एक ही दिन में 107 लोगों की मौत

फिलहाल जिले में एक्टिव केस 3,979 हैं. इन मरीजों का इलाज कोविड सेंटर या फिर होम आइसोलेशन में किया जा रहा है.

बलौदाबाजार में सोमवार को मिले 801 नए कोरोना मरीज
जिले में 4 हजार 595 लोगों का किया गया टीकाकरणCMHO ने बताया कि जिस तेजी से जिले में कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है, उसी तेजी से बचाव कार्य भी किया जा रहा है. जिले में एक दिन पहले 4 हजार 595 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया. उन्होंने बताया कि सभी को वैक्सीन लगवाना जरूरी है, क्योंकि कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. टीकाकरण होने पर लोगों को कोरोना से बचाना आसान होगा. उन्होंने बताया कि जिले में अभी 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है, जिसके लिए जिले में 130 टीकाकरण केंद्र खोले गए हैं.
बलौदाबाजार में सोमवार को मिले 801 नए कोरोना मरीज

छत्तीसगढ़ में कोरोना बेकाबू हो गया है. सोमवार को 107 लोगों की मौत हुई है और 13,576 नए मरीज मिले हैं. सोमवार को एक्टिव केस की संख्या 98,856 पहुंच गई है.

राज्य के टॉप 5 जिले में एक्टिव केस

  • रायपुर-24107
  • दुर्ग-17878
  • राजनांदगांव-9765
  • बिलासपुर-5576
  • महासमुंद-4181
    बलौदाबाजार में कोरोना केसेज

प्रदेश में लगातार बढ़ रही मरीजों की संख्या-

तारीख नए मरीज
2 अप्रैल 4174
3 अप्रैल 5818
4 अप्रैल 5250
5 अप्रैल 7302
6 अप्रैल 9921
7 अप्रैल 10310
8 अप्रैल 10652
9 अप्रैल 11447
10 अप्रैल 14,098
11 अप्रैल 10521
12 अप्रैल 13576

ABOUT THE AUTHOR

...view details