बलौदाबाजार : सरकार की महत्वाकांक्षी योजना नरवा, गरवा घुरवा अऊ बाड़ी के तहत गोठानों में गोबर से जैविक खाद बनाने का लक्ष्य रखा गया है. इसी कड़ी में जिला पंचायत बलौदाबाजार 'आह्वान' योजना शुरु करने करने जा रही है. जिसके तहत ‘गोबर एकत्रिकरण आह्वान प्रतियोगिता’ का आयोजन किया जाएगा.
इस योजना का शुभारंभ 18 दिसंबर यानी कल से गुरू घासीदास जयंती के अवसर पर किया जाएगा. जिसमें ठोस अपशिष्ट के उचित निपटान के लिए जिले में स्वीकृत 92 गौठानों में जन समुदाय के सहयोग से गोबर एकत्रीत करने की प्रतियोगिता प्रति सप्ताह कराया जाना है.
इतना गोबर गौठान में लाना होगा
प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को कम से कम 10 किलोग्राम गोबर इकट्ठा कर गौठान में लाना होगा. सबसे ज्यादा गोबर लाने वाले प्रतिभागी को प्रति सप्ताह 100 रूपए स्वच्छ भारत मिशन से ग्रामीण को दिया जाएगा.
पढ़ें : बघेल ने लोगों का जताया आभार, बोले- अभी बहुत काम करना बाकी