बलौदाबाजार:भाटापारा में रात से लगातार बारिश हो रही है, जिससे जनजवीन अस्तव्यस्त हो गया है, लेकिन इस पहली बारिश ने नगर पालिका की पोल खोलकर रख दी है. केके वार्ड के निवासियों के घर में बरसात का पानी भर गया है. जानकारी के मुताबिक, नालियों में ओवरफ्लो के कारण पानी घरों में घुस गया, जिससे घर में रखा राशन खराब हो गया है. तेज बारिश की वजह से घर जलमग्न हो गए हैं, जिससे लोगों में खासी नाराजगी देखने को मिल रही है.
दरअसल, भाटापारा में कल रात से बारिश हो रही है. इस बरसात ने भाटापारा नगर पालिका की अव्यवस्था और बरसात के पहले की तैयारी की पोल खोल दी. पालिका की कमजोर तैयारी के कारण वार्ड के लोगों की जिंदगी अव्यवस्थित हो गई है.
घरों में घुसा बरसात का पानी भाटापारा: पुलिस ने सुलझाई बगबुड़वा हत्याकांड की गुत्थी, आरोपी गिरफ्तार
गंदा पानी पीने को मजबूर हैं वार्डवासी
भाटापारा के केके वार्ड के लगभग 40 से 50 घरों मे निवास करने वाले सैकड़ों निवासियों को बरसात की पहली फुहार ने दर्द से भर दिया है. वार्डवासियों का कहना है कि नगरपालिका की लापरवाही और अव्यवस्थाओं के कारण बरसात का पानी घरों में घुस गया है. घर का राशन पानी में मिल गया है. घरों में बरसात के पानी के साथ नाली का बदबूदार पानी घुस चुका है. इतना ही नहीं हालात इतने खराब हो गए हैं कि नल भी नाली की पानी से डूब गया है, जिससे वार्डवासी गंदा पानी पीने को मजबूर हैं.
बलौदा बाजार: सैकड़ों किलोमीटर दूर से घर पहुंचे मजदूर, लेकिन 'अपनों' में डर
गोलमोल जवाब दे रहे अधिकारी
मामले में नगर पालिका के अधिकारी गोलमोल जवाब देते नजर आ रहे हैं. अधिकारियों का कहना है कि हमें अभी जानकारी हुई है. वहीं वार्ड पार्षद और नगर पालिका सभापति ने कहा कि नालों के ऊपर अवैध निर्माण कराने की वजह से वार्ड की ये हालत है. पूरा प्रयास है कि जल्द से जल्द स्थिति पर काबू कर लिया जाए.