छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जंगल से भटके हिरण पर कुत्तों ने किया हमला, ग्रामीणों की सूझबूझ से बची जान - deer

जंगल से भागता हुआ हिरण आचानक ग्रामीण के घर में घुस गया, जिसे वन विभाग की टीम ने सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया है.

deer
हिरण

By

Published : May 2, 2020, 7:47 PM IST

बलौदाबाजार : ग्राम पंचायत खटियापाटी में धनगांव के तरफ भागता हुआ हिरण आ पहुंचा. हिरण को देखते ही कुत्ते उसके पीछे पड़ गए. कुत्तों ने हिरण को खूब दौड़ाया, जान बचाने के हिरण भागता हुआ गांव में बने एक घर की बाड़ी में जा पहुंचा. इसके बाद हिरण भटकता हुआ पास में बने एक घर से अंदर घुस गया.

जंगल से भागता हुआ हिरण पहुंचा ग्रामीण के घर

हिरण की सुरक्षा को देखते हुए गांववालों ने उसे एक कमरे में बंद कर दिया, जिसके बाद गांववालों ने इसकी सूचना एसपी प्रशांत ठाकुर को दी, जहां से कंट्रोल रूम में कॉल करके नजदीक के फॉरेस्ट विभाग को सूचित किया गया.

सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम खटियापाटी पहुंची और वहां पहुंचकर टीम ने एक घंटे की मशक्कत के बाद ग्रामीण के घर से सुरक्षित बाहर निकाला और फिर उसे जंगल में छोड़ दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details