बलौदाबाजार : कसडोल नगर पंचायत के वार्ड नंबर 15 के निर्दलीय पार्षद संदीप मिश्रा पर उनके ही वार्ड के सुभाष राव ने जानलेवा हमला कर दिया. सुभाष राव ने अपने दो नाबालिक बेटों और एक अन्य साथी के साथ मिलकर शराब की बोतल से पार्षद के सिर पर वार कर दिया. हमले में पार्षद बुरी तरह घायल है.
घटना के बाद घायल पार्षद संदीप मिश्रा को कसडोल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के लिए भेजा गया जहां से उन्हें बलौदाबाजार जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. घटना के बाद पार्षद के भतीजे ने आरोपियों के खिलाफ कसडोल थाने में FIR दर्ज कराई. जिसपर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है.