बलौदा बाजार: बिलाईगढ़ ब्लॉक के पवनी गांव स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के सामने एक बुजुर्ग व्यक्ति की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. डॉक्टरों ने मामले की सूचना पुलिस को दी.
बलौदा बाजार: अस्पताल के बाहर मिली बुजुर्ग की लाश - बिलाईगढ़ पुलिस
बिलाईगढ़ ब्लॉक के पवनी गांव में एक बुजुर्ग व्यक्ति की लाश मिली है, इसके बाद अस्पताल के डॉक्टर ने इसकी सूचना पुलिस को दी.
सूचना मिलते ही बिलाईगढ़ पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और जांच शुरू की, जिसमें बुजुर्ग की पहचान सलौनीकला के रहने वाले धरमलाल चंद्राकर के रूप में हुई. वहीं मृतक के परिजनों ने मानसिक स्थिति ठीक नहीं होना बताया. हालांकि बुजुर्ग की मृत्यु किस कारण हुई है, इस बात की पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है.
मामले में परिजनों ने बताया कि धरमलाल चंद्राकर कुछ दिन पहले पवनी गांव में घूमते नजर आये थे. वहीं डॉक्टर की मानें तो बुजुर्ग की मौत शाम 6 बजे के आसपास हुई है. डॉक्टर ने यह भी बताया कि धरमलाल चंद्राकर अस्पताल के सामने बैठा दिखा था. कुछ देर बाद जब डॉक्टर अस्पताल से वापस बाहर आए तो उन्होंने देखा कि बुजुर्ग व्यक्ति नीचे गिरा पड़ा है, जिसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई.