बलौदा बाजार:जिले में 24 मई से लॉकडाउन में थोड़ी छूट दी गई है. जिसके बाद बाजारों और बैंकों में भीड़ बढ़ रही है. जिसे लेकर प्रशासन चिंतित है. जिले में भले ही कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम हुई है, लेकिन कोरोना महामारी का खतरा अभी टला नहीं है. बेतहासा भीड़ के चलते जिले में फिर से कोरोना अपनी दस्तक दे सकता है. जिले में अभी 150 नए कोरोना मरीज हर दिन मिल रहे हैं.
कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने इस पर कड़ी नाराजगी जताते हुए जिलेवासियों से आग्रह किया है कि सभी कोविड गाइडलाइन का अनिवार्य रूप से पालन करें नहीं तो और भी भयावह स्थिति हो सकती है. उन्होंने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर की आशंकाओं के बीच में इस तरह की लापरवाही भारी पड़ सकती है. इसका खमियाजा पूरे समाज को ही भुगतना पड़ेगा.