बलौदाबाजार: बिलाईगढ़ और भटगांव के पार्षदों ने SDM के रवैये से काफी नाराज हैं. उनका आरोप है कि SDM नगर के विकासकार्यों में बाधा डाल रहे हैं. सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं के लिए भूमि आबंटन नहीं कर रहे हैं. SDM के इस रवैये से परेशान होकर बिलाईगढ़ और भटगांव के तमाम पार्षदों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. पार्षदों के साथ बलौदाबाजार कांग्रेस कमेटी जिलाध्यक्ष हितेंद्र ठाकुर भी मौजूद रहे.
बिलाईगढ़ और भटगांव के पार्षदों ने SDM की कलेक्टर से की शिकायत बलौदाबाजार: मुख्यमंत्री कन्या विवाह से लौट रही बाराती गाड़ी पलटी, 10 घायल
सरकार की योजनाओं के लिए नहीं मिल रहा सहयोग
छत्तीसगढ़ सरकार विकास के लिए अनेक महत्वकांक्षी योजनाएं चला रही है. सभी योजनाओं की स्वीकृति भी दे रही है. प्रशासन के पास इन सभी योजनाओं के लिए पर्याप्त समय नहीं है. पार्षद और अध्यक्षों ने SDM माहेश्वरी पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं के लिए भूमि आबंटन नहीं की जा रही है. नगर के विकासकार्यों में बाधा डाला जा रहा है.
बलौदाबाजार : पेट्रोल-डीजल के बढ़े हुए दाम के खिलाफ NSUI का प्रदर्शन
SDM सरकार की योजनाओं पर अड़ंगा लगा रहे
नगर के पार्षद और अध्यक्षों ने कहा कि SDM सरकार की योजनाओं पर अड़ंगा लगा रहे हैं. योजनाओं की स्वीकृति पहले से ही मिल चुकी है, लेकिन अबतक उसके निर्माण के लिए भूमि का आवंटन नहीं किया जा रहा है.
जनप्रतिनिधियों ने लगाए SDM पर संगीन आरोप
नगर के जनप्रतिनिधियों ने कहा कि बघेल सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में गौठान निर्माण कार्य है. नगरीय प्रशासन और विकास विभाग से स्वीकृति पहले ही मिल चुकी है. अबतक भूमि का आबंटन नहीं हुआ. जनप्रतिनिधियों ने SDM पर संगीन आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि बिलाईगढ़ नगर में गौरव पथ, डिवाइडर का निर्माण करना है. अब SDM अतिक्रमण की अनुमति दे दी है. सड़क चौड़ीकरण और गौरव पथ के निर्माण में बाधा डाल रहे हैं.
कलेक्टर ने लगाई SDM को फटकार
बिलाईगढ़ और भटगांव के तमाम जनप्रतिनिधियों ने कलेक्टर से शिकायत की. कलेक्टर ने जनप्रतिनिधियों के सामने ही फोन पर SDM को जमकर फटकार लगाई है. विकासकार्यों के लिए भूमि आवंटन के निर्देश दिए हैं. कलेक्टर ने कहा कि निर्माण कार्य में लापरवाही बरतने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.