छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बलौदाबाजार: पार्षदों ने सहायक राजस्व निरीक्षक के खिलाफ लगाया मनमानी का आरोप - Assistant Revenue Inspector sunil sharma

बलौदाबाजार के कसडोल में नगर पंचायत अध्यक्ष और बीजेपी, कांग्रेस सहित निर्दलीय पार्षदों ने सहायक राजस्व निरीक्षक सुनील शर्मा के खिलाफ शिकायत की है. जनप्रतिनिधियों ने गंभीर आरोप लगाते हुए सुनील शर्मा को हटाने की मांग की है.

allegations-against-assistant-revenue-inspector-
पार्षदों ने कसडोल विधायक को सौंपा शिकायत पत्र

By

Published : Jul 3, 2020, 9:08 AM IST

बलौदाबाजार:कसडोल नगर पंचायत में पदस्थ सहायक राजस्व निरीक्षक सुनील शर्मा के खिलाफ नगर पंचायत अध्यक्ष, बीजेपी-कांग्रेस समेत निर्दलीय पार्षदों ने मोर्चा खोल दिया है.

पार्षदों ने कसडोल विधायक को सौंपा शिकायत पत्र

सहायक राजस्व निरीक्षक सुनील शर्मा के खिलाफ जनप्रतिनिधियों ने गंभीर आरोप लगाते हुए उन्हें हटाने की मांग की है. नगर पंचायत अध्यक्ष और पार्षदों ने लिखित शिकायत करते हुए कसडोल विधायक शकुंतला साहू और कसडोल अनुविभाग के एसडीएम टीसी अग्रवाल को शिकायत पत्र दिया है.

पढ़ें- विरोध प्रदर्शन :सीएम बघेल के 3 हजार पुतले जलाएगी भारतीय जनता युवा मोर्चा


नए नियम बताकर लोगों को करता है गुमराह

पार्षदों ने शिकायती पत्र में लिखा कि 15 साल से नगर पंचायत कसडोल में सुनील शर्मा पदस्थ हैं. वे 6 साल से प्लेसमेंट कर्मचारी के रूप में कार्यरत थे, लेकिन साल 2011-12 में नियमित होकर नगर पंचायत कसडोल में ही पदस्थ है. पदस्थापना के बाद से ही इनके कार्यप्रणाली से आमजनों में आक्रोश है. पार्षदों ने आरोप लगाते हुए कहा कि निरीक्षक आम लोगों से अभद्र व्यवहार करता है और गरीब हितग्राहियों को नए नियम बताकर गुमराह किया जाता है.

कार्यालय में तानाशाही व्यवहार

पार्षदों ने आरोप लगाया है कि सुनील शर्मा को जिस कार्य में पैसा मिलने की गुंजाइश होती है, उसे तुरंत कर देता है. शिकायत में पार्षदों ने लिखा है कि सुनील शर्मा CMO के कृपापात्र कर्मचारी हैं, जिसके कारण वे परिषद के कई विभागों के काम करते हैं. जिसमें पेंशन, नलजल, भवन निर्माण, अनुज्ञा, अनापत्ति, राशन कार्ड, प्रधानमंत्री आवास सहित अन्य कार्यों की देखरेख शामिल है. पार्षदों ने आरोप लगाया कि सुनील शर्मा जनता को गुमराह और पद का दुरुपयोग करते हैं. उन्होंने सुनील शर्मा का दूसरी जगह पर ट्रांसफर करने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details