छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बलौदाबाजार के 111 गांवों में कोरोना आउट ऑफ कंट्रोल, प्रशासन कर रहा मॉनिटरिंग - 4 corona infected dead on Monday in Balodabazar

बलौदाबाजार में कोरोना संक्रमण (Corona infection in Balodabazar) के ग्राफ में बढ़ोतरी का दौर जारी है. जिले में हर दिन 650 से ज्यादा कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं. कोरोना संक्रमण अब शहरी क्षेत्रों से निकलकर गांवों में पहुंच गया है. बलौदाबाजार के कई गांवों में कोरोना संक्रमण के लगातार मामले बढ़ रहे हैं. जिले में 111 ऐसे गांव हैं, जो कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं. इन गांवों में संक्रमण दर पर जिला प्रशासन अपनी नजर रख रहा है.

Corona out of control in 111 villages in Balodabazar
बलौदाबाजार के 111 गांवों में कोरोना आउट ऑफ कंट्रोल

By

Published : May 11, 2021, 10:20 AM IST

Updated : May 11, 2021, 12:02 PM IST

बलौदाबाजार:जिले में कोरोना संक्रमण शहरी क्षेत्रों से निकलकर अब गांवों में पहुंच गया है. जिले में 111 ऐसे गांव हैं, जो कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं. इन गांवों में कोरोना संक्रमण की दर पर प्रशासनिक टीम लगातार नजर रख रही है. बलौदाबाजार कलेक्टर सुनील कुमार जैन (Balodabazar Collector Sunil Kumar Jain) ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना बहुत हावी हो रहा है. गांव वाले जब तक लॉकडाउन के नियमों को समझेंगे नहीं और उसका पालन नहीं करेंगे, संक्रमण को रोक पाना मुश्किल है. ग्रामीण इलाकों में यही हाल रहा, तो स्थिति और भी भयंकर होगी. वैक्सीनेशन के लिए आगे आना होगा, तभी कोरोना पर जीत हासिल कर सकते हैं. जिला प्रशासन संक्रमित गांवों को 3 भाग में बांटकर मॉनिटरिंग कर रहा है.

सरेंडर नक्सलियों का बस्तर पुलिस कराएगी कोरोना का इलाज: आईजी सुंदरराज पी

बलौदाबाजार में सोमवार को मिले 692 कोरोना संक्रमित, 4 की हुई मौत

जिले में सोमवार को 2,937 लोगों की जांच हुई. जिसमें 692 नए कोरोना मरीज मिले, साथ ही 4 कोरोना संक्रमितों की मौत भी हुई. जिले में 11 अप्रैल से लॉकडाउन है. आज लॉकडाउन लगे 1 महीना पूरा हो गया. हालांकि संक्रमण की गति धीमी नहीं पड़ी है. जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 35 हजार 790 हो गई है. जिनमें से 28 हजार 103 लोग इलाज के बाद ठीक होकर घर लौट चुके हैं. जिले में अभी भी 7 हजार 323 एक्टिव केस हैं. जिले में अब तक 364 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है. जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग लागतार कोरोना से निपटने के लिए नए-नए प्रयास कर रहा है. वहीं दूसरी ओर कोरोना के मरीजों के लिए इलाज के लिए नए कोविड अस्प्ताल भी बना रहा है. ब्लॉक स्तर पर भी नए कोविड सेंटरों का निर्माण किया जा रहा है.

PCC चीफ मोहन मरकाम के रिश्तेदार की शादी में जमकर हुई पार्टी, उड़ीं कोरोना गाइडलाइंस की धज्जियां

जिले में सोमवार को 4600 का हुआ वैक्सीनेशन

बलौदाबाजार में एक ओर जिस रफ्तार से कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है, वहीं दूसरी तरफ वैक्सीनेशन भी तेजी से हो रहा है. जिले में युवा बढ़-चढ़कर वैक्सीनेशन में हिस्सा ले रहे हैं. सोमवार को 18 प्लस उम्र के 3 हजार 196 लोगों ने टीका लगवाया. वहीं फ्रंटलाइन वर्कर्स, हेल्थ वर्कर्स और 45 साल से अधिक उम्र के लोगों का भी टीकाकरण हो रहा है. जिले में सोमवार को कुल 4,685 लोगों ने वैक्सीनेशन करवाया.

Last Updated : May 11, 2021, 12:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details