छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बलौदाबाजार में कोरोना सघन सामुदायिक सर्वे अभियान, जनता से नहीं मिल रहा सहयोग - बलौदाबाजार न्यूज

बलौदाबाजार में कोरोना सघन सामुदायिक सर्वे अभियान चलाया जा रहा है. लेकिन आम जनता की ओर से स्वास्थ्य विभाग को अपेक्षित सहयोग नही मिलने से जिले में संक्रमण की संभावनाएं बढ़ती जा रही है.

corona intensive community survey
कलेक्टर सुनील कुमार जैन

By

Published : Oct 8, 2020, 3:03 AM IST

Updated : Oct 8, 2020, 5:28 AM IST

बलौदाबाजार: कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिये जिले में कोरोना सघन सामुदायिक सर्वे अभियान चलाया जा रहा है. लेकिन आम जनता की ओर से स्वास्थ्य विभाग को अपेक्षित सहयोग नही मिलने से जिले में संक्रमण की संभावनाएं बढ़ती जा रही है. महात्मा गांधी की जयंती के दिन से शुरू हुआ कोरोना सघन सामुदायिक सर्वे अभियान आगामी 10 अक्टूबर तक जारी रहेगा. जिला मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ. खेमराज सोनवानी ने बताया की इन सघन अभियान के दौरान एक बात देखी जा रही है कि कोरोना लक्षण वाले व्यक्ति टेस्ट कराने से बच रहे है. जिससे वह अपने साथ पूरे परिवार और समाज को भी खतरे में डाल रहे हैं.

कलेक्टर सुनील कुमार जैन

उन्होंने आगे बताया की प्रतिदन जिले के 6 विकासखंडों में लगभग 38 हजार से ज्यादा घरों का सर्वे आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और स्वास्थ्य विभाग के टीम ने किया है. प्रतिदिन लगभग 1 हजार, कोरोना वायरस के गंभीर लक्षण वाले व्यक्ति मिल रहे हैं. इन्हें अलग से चिह्नांकित कर फोन के माध्यम से सैम्पल टेस्टिंग के लिए निर्धारित जगहों में स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुलाया जाता है. इनमें से करीब 200 लोग ही टेस्टिंग के लिए सेंटर पहुंच रहे हैं.

पढ़ें-बलौदाबाजार में कोरोना मरीजों का पता लगाने शुरू किया गया सामुदायिक सर्वे अभियान

कलेक्टर ने की ज्यादा से ज्यादा टेस्टिंग कराने की अपील

जिले के आम नागरिकों से अपेक्षित सहयोग नही मिलने और सर्वे में चिन्हाकित गंभीर लक्षण वाले व्यक्तियों द्वारा कोरोना के टेस्टिंग से बचने के चलते कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने गंभीर चिंता व्यक्त की है. उन्होंने फिर से जिले वासियों से अपील जारी कर अधिक से अधिक टेस्टिंग कराने का आग्रह किया हैं. उन्होंने कहा की वर्तमान समय में कोरोना वायरस के संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए कोरोना टेस्टिंग जरूरी है.

Last Updated : Oct 8, 2020, 5:28 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details