छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बलौदाबाजार में 800 नए कोरोना मरीजों की हुई पहचान - बलौदाबाजार में कोरोना के आंकड़े

बलौदाबाजार में कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान का सिलसिला जारी है. (Balodabazar corona figures ) शनिवार को 800 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है. स्वास्थ्य विभाग अब कोरोना जांच सेंटर (Corona test Center Balodabazar) बनाने की तैयारी कर रहा है.

corona-infection-spreading-in-balodabazar
कोरोना मरीजों की हुई पहचान

By

Published : Apr 18, 2021, 3:50 PM IST

बलौदाबाजार: जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. शनिवार को 800 नए कोरोना मरीजों की पहचान हुई है. (Balodabazar corona figures ) हालांकि शनिवार को किसी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई है. जिले में कोरोना की रफ्तार कम नहीं हो पा रही है. जिला प्रशासन कोरोना के खिलाफ बेहतर इंतजाम करने का प्रयास कर रहा है. इसी कड़ी में लॉकडाउन लागू किया गया है. लॉकडाउन के बावजूद मरीजों की संख्या बढ़ने से स्वास्थ्य विभाग चिंतित है.

बलौदाबाजार में अबतक के आंकड़े

जिले में कोरोना के संक्रिय मरीजों की कुल संख्या 7092 है. कुल 18 हजार 803 लोगों में कोरोना संक्रमण की पहचान हुई है. लगातार संक्रमित मरीजों की पहचान हो रही है. बलौदाबाजार में अबतक कोरोना संक्रमण से 192 मरीजों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग सेवाओं को दुरुस्त कर रहा है. ताकि गंभीर मरीजों का ठीक से इलाज किया जा सके.

कवि मीर अली मीर के स्वास्थ्य की सीएम भूपेश बघेल ने ली जानकारी

कोरोना जांच सेंटर बनाने की तैयारी
जिले में 10 दिनों का टोटल लॉकडाउन किया गया है. (Corona test Center Balodabazar) जिसके 7 दिन पूरे हो चुके हैं. लेकिन फिर भी नए कोरोना मरीजों के पहचान का सिलसिला कम नहीं हुआ है. संख्या में भी कोई कमी नहीं है. जिले के लोग भी लॉकडाउन का बखूबी पालन करते दिख रहे हैं. अब प्रशासन बाहर इलाकों से जिला पहुंच रहे लोगों की ट्रेसिंग कर रहा है. दूसरे राज्य से आने वाले लोगों के लिए बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर कोरोना जांच की जा रही है. सभी को 14 दिनों के लिए क्वारेंटाइन भी किया जा रहा है. ऐसा माना जा रहा है कि जिले में लगातार बढ़ते संक्रमण का कारण बाहर राज्य और जिले से आने वाले लोग हैं. कोरोना जांच सेंटर बनाकर सभी प्रवासी मजदूर और यात्रियों का कोरोना जांच अनिवार्य किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details