बलौदाबाजारःअंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर नाबार्ड ने विभिन्न क्षेत्रों में बैंकों को पुरस्कृत किया. रायपुर में राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें महिला स्व सहायता समूहों को स्वरोजगार के लिए प्रेरित करने और लोन उपलब्ध कराने के लिए सहकारी बैंक लवन शाखा को पुरस्कृत किया गया है. जिला कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने जिला सहकारी केंद्रीय बैंक शाखा लवन के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को बधाई दी हैं.
दुर्ग: जिला सहकारी बैंक का फर्जी एकाउंट बनाकर कंपनी के पैसे गबन करने वाला आरोपी गिरफ्तार
जिला कलेक्टर और जिला पंचायत सीईओ ने दी बधाई
जिला सहकारी केंद्रीय बैंक शाखा लवन को राज्य स्तर पर तृतीय पुरस्कार मिलना जिले के लिए एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है. यह पुरस्कार लवन शाखा को महिला स्व सहायता समूह को ऋण देने और आत्म निर्भर बनने में सहयोग के लिए दिया गया. कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने इस बड़ी उपलब्धि के लिए जिला सहकारी केंद्रीय बैंक शाखा लवन के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को बधाई दी हैं. अपर कलेक्टर राजेन्द्र गुप्ता और जिला पंचायत सीईओ डॉ. फरिहा आलम सिद्दीकी ने भी इस उपलब्धि के लिए पूरे जिला सहकारी केंद्रीय बैंक बलौदाबाजार टीम को बधाई दी.
ये भी कार्यक्रम में रहे मौजूद
रायपुर में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में नाबार्ड के शीर्ष अधिकारी, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एसके जोशी, अतिरिक्त प्रबंधक एसके चंद्राकर, महिला प्रकोष्ठ अधिकारी सरोज पाण्डेय, जिला सहकारी बैंक नोडल अधिकारी धनराज पुरबिया, लवन के शाखा प्रबंधक आरके नवरंग के साथ समूह की सभी महिलायें उपस्थित रहीं.