बलौदाबाजार:कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने शुक्रवार को जिले के विभिन्न विकासखंड मुख्यालयों में स्थित विभागीय कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान सिमगा में महिला बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी श्रेष्ठ संभरकर अपने मुख्यालय में अनुपस्थित मिले. जिसपर कलेक्टर ने वहां मौजूद कर्मचारियों से इसेक बारे में पूछा. जवाब न मिलने पर उन्होंने अनुपस्थित अधिकारी के प्रति नाराजगी जताई. साथ ही उनके एक दिन का वेतन काटने के निर्देश देतें हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया.
कार्यालय में साफ-सफाई न होने पर भी कलेक्टर नाराज हुए. जिस पर उन्होंने महिला बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी संजुला शर्मा को दो दिनों में साफ-सफाई सहित कार्यालय की व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए. औचक निरीक्षण के दौरान विकासखंड शिक्षा कार्यालय में कुल 11 कर्मचारियों में से 3 अधिकारी कार्यालयीन समय में अनुपस्थित मिले. जिस पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी एस.के.गेंदले को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए कलेक्ट ने कार्यालय की व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए.
बलौदाबाजार: पार्षदों ने सहायक राजस्व निरीक्षक के खिलाफ लगाया मनमानी का आरोप