बलौदाबाजार: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बलौदाबाजार के पुरैना खपरी गांव में स्थित गौठान के काम-काज की सराहना की है. उन्होंने इस गौठान के गतिविधियों को राज्य के अन्य गौठानों के लिए आदर्श और अनुकरणीय बताया है. सीएम बघेल बुधवार को वीडियो काॅन्फ्रेंसिग के जरिये पुरैना खपरी के गौठान संचालन समिति, महिला समूहों और चरवाहों से चर्चा करते हुए उनका काम-काज को जाना.
सीएम बघेल ने रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में गोधन न्याय योजना के अंतर्गत राशि का अंतरण किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि गोबर खरीदी का भुगतान अब हर महीने की 5 और 20 तारीख को किया जाएगा. बलौदाबाजार जिले के 1 हजार 108 गौपालकों के खातों में 4 लाख 49 हजार रूपये की राशि तत्काल जमा हो गई.
पिछले 15 दिन का भुगतान पाकर हितग्राहियों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा और उन्होंने इसके लिए मुख्यमंत्री बघेल को बधाई दिया. मुख्यमंत्री बघेल के गोधन न्याय योजना के राशि अंतरण के शुभारंभ कार्यक्रम सुनने के लिए पुरैना खपरी गौठान में जिला प्रशासन द्वारा विशेष इंतजाम किया गया था.