छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सोनाखान पहुंचे सीएम बघेल, शहीद वीर नारायण सिंह के वंशजों को हर महीने 10 हजार पेंशन का ऐलान

शहीद वीर नारायण सिंह की शहादत दिवस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बलौदाबाजार के सोनाखान पहुंचे थे. उन्होंने शहीद वीर नारायण को श्रद्धांजलि अर्पित की है. मुख्यमंत्री ने वीर नारायण सिंह के वंशजो की मौजूदा पेंशन 1 हजार से बढ़ाकर 10 हजार रुपए करने की बात कही है.

CM Bhupesh Baghel pays tribute to Shaheed Veer Narayan Singh
सीएम भूपेश बघेल ने शहीद वीरनारायण सिंह को दी श्रद्धांजलि

By

Published : Dec 10, 2020, 8:47 PM IST

Updated : Dec 16, 2020, 3:46 PM IST

बलौदाबाजार: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गुरुवार को शहीद वीर नारायण सिंह की शहादत दिवस पर सोनाखान पहुंचे. CM शहीद वीर नारायण के स्मारक पर पहुंच कर श्रद्धांजलि अर्पित की है. साथ ही सभा स्थल को सम्बोंधित किया है. CM भूपेश बघेल के साथ कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत, शिवकुमार डहरिया, अनिला भेड़िया, प्रेमसाय सिंह टेकाम के अलावा संसदीय सचिव शकुंतला साहू और चंद्रदेव राय मौजूद थे.

सीएम भूपेश बघेल ने शहीद वीरनारायण सिंह को दी श्रद्धांजलि

मुख्यमंत्री ने शहीद वीरनारायण सिंह के परिवार का शॉल और श्रीफल देकर सम्मान किया. मुख्यमंत्री ने शहीद वीर नारायण सिंह को भारत के वीर सपूत और गरीबों का हितैषी बताया है. मुख्यमंत्री को कार्यक्रम में पहुंचने में देरी हुई थी. हजारों की संख्या में लोग मुख्यमंत्री को सुनने पहुंचे थे.

पढ़ें:निगम मंडल की बैठक में गैरमौजूदगी पर PCC चीफ मरकाम की सफाई, 'मैं नाराज नहीं'

मुख्यमंत्री ने लोगों को संबोधित किया

मुख्यमंत्री ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि शहीद वीर नारायण सिंह ने अंग्रेज शासन से मुकाबला कर सम्मान की रक्षा की, और स्वाभिमान के साथ जिंदगी जिया. बघेल ने कहा कि देशभर में छत्तीसगढ़ ही ऐसा प्रदेश था जहां कोरोना काल में गरीबों को 3 माह का इकट्ठा राशन दिया गया. साथ ही बीते साल किसानों से धान खरीदी के समर्थन मूल्य के अलावा बोनस राशि को अभी तक 3 किस्तों में राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत दिया गया है.

शहीद वीर नारायण सिंह के वंशजो की मदद

मुख्यमंत्री ने शहीद वीर नारायण के मूर्ति की स्थापना जिला मुख्यालय के कलेक्टर परिसर में करने की बात कही है. साथ ही वीर नारायण सिंह के वंशजो की मौजूदा पेंशन 1 हजार से बढ़ाकर 10 हजार रुपए करने का ऐलान किया.

पढ़ें:बेमेतरा: गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू पहुंचे अमोरा, लोगों को दी करोड़ों के विकास कार्यों की सौगात

कलेक्टर को निर्देश

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किसानो की मांग पर कम किए गए रकबा को किसानों से आवेदन देकर तत्काल जोड़ने के लिए और भौतिक सत्यापन के लिए कलेक्टर को निर्देश दिया है. प्रदेश के विभिन्न जिलों से धान के रकबे के कम होने की शिकायत मिल रही है. किसान इसे लेकर काफी परेशान भी हैं. मुख्यमंत्री ने किसानों को राहत देने की कोशिश की है.

Last Updated : Dec 16, 2020, 3:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details