बलौदाबाजार: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गुरुवार को शहीद वीर नारायण सिंह की शहादत दिवस पर सोनाखान पहुंचे. CM शहीद वीर नारायण के स्मारक पर पहुंच कर श्रद्धांजलि अर्पित की है. साथ ही सभा स्थल को सम्बोंधित किया है. CM भूपेश बघेल के साथ कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत, शिवकुमार डहरिया, अनिला भेड़िया, प्रेमसाय सिंह टेकाम के अलावा संसदीय सचिव शकुंतला साहू और चंद्रदेव राय मौजूद थे.
मुख्यमंत्री ने शहीद वीरनारायण सिंह के परिवार का शॉल और श्रीफल देकर सम्मान किया. मुख्यमंत्री ने शहीद वीर नारायण सिंह को भारत के वीर सपूत और गरीबों का हितैषी बताया है. मुख्यमंत्री को कार्यक्रम में पहुंचने में देरी हुई थी. हजारों की संख्या में लोग मुख्यमंत्री को सुनने पहुंचे थे.
पढ़ें:निगम मंडल की बैठक में गैरमौजूदगी पर PCC चीफ मरकाम की सफाई, 'मैं नाराज नहीं'
मुख्यमंत्री ने लोगों को संबोधित किया
मुख्यमंत्री ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि शहीद वीर नारायण सिंह ने अंग्रेज शासन से मुकाबला कर सम्मान की रक्षा की, और स्वाभिमान के साथ जिंदगी जिया. बघेल ने कहा कि देशभर में छत्तीसगढ़ ही ऐसा प्रदेश था जहां कोरोना काल में गरीबों को 3 माह का इकट्ठा राशन दिया गया. साथ ही बीते साल किसानों से धान खरीदी के समर्थन मूल्य के अलावा बोनस राशि को अभी तक 3 किस्तों में राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत दिया गया है.