बलौदाबाजार:सीएम भूपेश बघेल गुरुवार को अमर शहीद वीर नारायण सिंह के शहादत दिवस पर उन्हें सोनाखान पहुंचकर श्रद्धांजलि दी. सीएम के साथ पीसीसी चीफ अमरजीत भगत, श्रम मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया, महिला बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया, स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम, संसदीय सचिव शकुंतला साहू समेत जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.
पढ़ें-राज्यपाल ने शहीद वीर नारायण सिंह के परिवार को 2 लाख रुपए की आर्थिक मदद देने का एलान किया
समाधि स्थल पर दी श्रद्धांजलि
सीएम भूपेश रायपुर से हेलीकॉप्टर के जरिए बलौदाबाजार के कसडोल ब्लॉक के सोनाखान पहुंचे. जहां उन्होंने शहीद वीर नारायण सिंह की समाधी स्थल पर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की. सीएम भूपेश यहां सभा को भी संबोधित कर रहे हैं.
राजधानी में भी आयोजन
राजधानी में शहीद वीर नारायण सिंह के शहादत दिवस पर राज्यपाल अनुसुइया उइके ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है. जयस्तंभ चौक पहुंचकर राज्यपाल ने शहीद वीर नारायण सिंह को याद करते हुए पुष्पांजलि अर्पित की है. राज्यपाल अनुसूइया उईके ने शहीद वीर नारायण सिंह के परिवार को 2 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की भी घोषणा की है.