बलौदाबाजार भाटापारा:सिटी कोतवाली थाना प्रभारी नरेश चौहान ने बताया कि "बलौदाबाजार के कृष्णन कॉलोनी में आबकारी विभाग का कैश कलेक्शन विभाग का दफ्तर है. 13 अप्रैल की रात शराब दुकानों में प्लेसमेंट एजेंसी के जरिए काम करने वाले कर्मचारियों ने मैनेजर के साथ गाली गलौच कर मारपीट की. जिसमें मैनेजर अनिल सिंह को घायल हो गए हैं. बलौदाबाजार के सिटी कोतवाली थाना 13 अप्रैल को पीड़ित ने रिपोर्ट दर्ज करायी थी. शिकायत पर सिटी कोतवाली पुलिस ने मामले दर्ज कर आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
कलेक्शन मैनेजर से की मारपीट: कलेक्शन मैनेजर अनिल कुमार सिंह ने बाताया कि "आबकारी विभाग बलौदाबाजार के कैश कलेक्शन विभाग में मैनेजर के पद पर पदस्थ हूं. 13 अप्रैल की रात 11:15 बजे गनमैन पुष्पराज यादव ने आकर बताया कि खान शराब भट्टी का सुपरवाईजर झाला राम साहू और उसके साथी उसको धक्का देकर जबरन आफिस के अन्दर घुस आये. मेरे द्वारा उन्हों रोकने पर आरोपियों ने गाली गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी दी और मारपीट की." बलौदाबाजार के सभी शराब भट्टीयों का कैश कलेक्शन होकर आफिस में जमा होता है और दूसरे दिन बैंक में जमा किया जाता है. आफिस में कलेक्शन का रकम रखने और कैश काउंटिग का काम होता है.