छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बलौदाबाजार : फर्जीवाड़ा कर 2 साल से खाली पड़े पद का वेतन डकारते रहे अधिकारी - प्राथमिक शाला अमोदी

शिक्षा विभाग में दो लोगों ने मिलकर पिछले 2 वर्षो से खाली पड़े स्वीपर के पद का वेतन अफसर विभाग से ऐंठते रहे.

Case of fraud in education department in Kasdol
प्राथमिक शाला अमोदी

By

Published : Dec 3, 2019, 11:35 AM IST

Updated : Dec 3, 2019, 7:52 PM IST

बलौदाबाजार :कसडोल में शिक्षा विभाग में फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है, जहां स्कूल में स्वीपर पद में किसी के नियुक्त नहीं होने बावजूद उसका वेतन लगातार विभाग में आ रहा है. विभाग के ही लोग आपस में मिलीभगत कर दो वर्षों तक वेतन डकारते रहे. मामला सामने आने पर विभाग ने सारी रकम प्रशासन के खाते में वापस डाल दी.

फर्जीवाड़ा कर 2 साल से खाली पड़े पद का वेतन डकारते रहे अधिकारी

प्राथमिक शाला अमोदी में चंदराम यादव स्वीपर के पद पर पदस्थ था, जिसने 2017 में इस्तीफा दे दिया था. जिसके बाद से ही स्कूल में स्वीपर की नियुक्ति नहीं हुई थी, लेकिन इस पद से लिए वेतन लगातार आता रहा,जिसे बाबू दिनेश अनंत और तात्कालिक बीईओ केएन वर्मा ने साठ-गांठ कर दो साल तक ये रकम लेते रहे. स्कूल प्रबंधन ने 2018 में स्वीपर की नियुक्ति के लिए पत्र लिखा था, जिस पर कोई जवाबी कार्रवाई नहीं की गई थी. बरहाल स्कूल के बच्चे ही मजबूरन सफाई के काम में जुट गए थे.

पढ़ें : रायगढ़ : अवैध कोयला उत्खनन पर पुलिस की कार्रवाई, सौ टन कोयला जब्त
मामले का खुलासा होने पर विभाग ने बाबू को बचाने के लिए चालान के माध्यम से तीन महीने के वेतन की रकम प्रशासन के खाते में लौटा दी थी, इस पूरे मामले पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने जांच कर दोषियों पर उचित कार्रवाई किए जाने की बात कही है.

Last Updated : Dec 3, 2019, 7:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details