छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

एलोवेरा की खेती के नाम पर 8 करोड़ की ठगी, ग्रामीणों ने SP से की शिकायत - बलौदाबाजार

बलौदाबाजार के टुंडरी गांव में आरोरियों ने सैकड़ों ग्रामीणों से एलोवेरा की खेती के नाम पर करोड़ों रुपए ठग लिए.

case of fraud in balodabazar
ठगी का मामला

By

Published : Dec 17, 2019, 10:11 PM IST

Updated : Dec 17, 2019, 11:47 PM IST

बलौदाबाजार: जिले के टुंडरी गांव के सैकड़ों ग्रामीणों ने आरोपियों ने एलोवेरा की खेती कराने के नाम पर करीब 8 करोड़ रुपए ठग लिए . परेशान ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक नीथू कमल से मुलाकात की और आरोपियों को गिरफ्तार करने का निवेदन किया है.

ग्रामीणों ने SP से की शिकायत

ग्रामीणों ने बताया कि 'गांव के अरुण वर्मा, उमेश वर्मा, उमाशंकर वर्मा और लीला वर्मा ने ग्रामवासियों को गांव में एलोवेरा की खेती करने, रोजगार देने और जमा राशि को 1 साल के अंदर दोगुना कर वापस करने का आश्वासन दिया. लगभग 300 लोगों से 10 हजार से लेकर 25 लाख तक की राशि लोगों से जमा करवाई गई थी. लेकिन आरोपी रुपए लेकर भाग गए'.

ठगी का शिकार ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक से आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके रुपए वापस दिलवाने की मांग की है.

2 आरोपी अब भी फरार

बता दें कि बीते दिनों ग्रामीणों ने बिलाईगढ़ थाने में भी FIR दर्ज कराई थी. जिसके आधार पर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनकी जमानत भी हो चुकी है. लेकिन दो फरार आरोपियों को पकड़ने में पुलिस को अब तक सफलता नहीं मिली है.

SP ने दिया आश्वासन

मामले में पुलिस अधीक्षक नीथू कमल का कहना है कि 'फरार आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा'.

Last Updated : Dec 17, 2019, 11:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details