छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बलौदाबाजार: अनियंत्रित होकर 15 फीट नीचे गिरी कार, चालक की मौत - हॉस्पिटल ले जाते समय एक की मौत

सालिहा थाना क्षेत्र के परसापाली मोड़ के पास एक कार अनियंत्रित होकर 15 फीट नीचे खलिहान में जा गिरी. इसमें दो लोग घायल हो गए. वहीं हॉस्पिटल ले जाते समय एक की मौत हो गई.

अनियंत्रित हो कर खलिहान में गिरी कार
अनियंत्रित हो कर खलिहान में गिरी कार

By

Published : Dec 13, 2019, 1:36 PM IST

Updated : Dec 13, 2019, 2:55 PM IST

बलौदाबाजार: बिलाईगढ़ ब्लॉक के सालिहा थाना क्षेत्र के परसापाली मोड़ के पास अनियंत्रित होकर एक कार सड़क से 15 फीट नीचे खलिहान में जा गिरी. हादसे के वक्त कार में दो युवक सवार थे, दोनों झुमरपाली निवासी बताए जा रहे हैं.

अनियंत्रित होकर 15 फीट नीचे गिरी कार

बताया जा रहा है कि गाड़ी चला रहे कैलाश कुर्रे को गंभीर चोंटे आई हैं. वहीं दूसरे युवक सुशील प्रेमी को मामूली चोटें है. वहीं घटना के तत्काल बाद घायलों को आपातकालीन एम्बुलेंस से बिलाईगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. कैलाश की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बिलासपुर रेफर कर दिया गया, लेकिन हॉस्पिटल पहुंचने से पहले ही युवक ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.

पढ़े: निर्वाचन आयोग ने छह पार्षद प्रत्याशियों को भेजा नोटिस

बताया गया कि कार की स्पीड 100 के आसपास थी और दोनों रात 10 बजे के आस-पास किसी काम से बसना जा रहे थे, तभी परसापाली मोड़ पर गाड़ी अनियंत्रित हो गई और सीधे 15 फीट नीचे खलिहान में जा गिरी. नीचे गिरने से कार पलट गयी और कैलाश कार के नीचे दब गया. राहगीरों की मदद से कार को खड़ा किया गया और कैलाश को बाहर निकालकर 108 को बुलाया गया. इसके बाद उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलाईगढ़ ले जाया गया.

Last Updated : Dec 13, 2019, 2:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details