बलौदा बाजार: सिमगा में बीजेपी पार्षद और समर्थकों ने दो महिलाओं के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया है. जबकि दूसरे आरोपी की तलाश जारी है. पुलिस ने मारपीट करने वाले पार्षद और उसके सहयोगी के खिलाफ मामला दर्ज किया है. भाटापारा एसडीओपी सिद्धार्थ बघेल ने बताया कि महिला के खिलाफ गलत टिप्पणी और सोशल मीडिया में गलत पोस्ट बीजेपी पार्षद सूर्यकांत ताम्रकार द्वारा किया जा रहा था. जिसके चलते महिला काफी गुस्से में आ गई और उसने आरोपी की डंडे से पिटाई कर दी.
बलौदा बाजार: पार्षद और उसके समर्थकों ने महिला के साथ की मारपीट, एक आरोपी गिरफ्तार
बलौदाबाजार के सिमगा में भाजपा पार्षद और उसके सहयोगी ने महिला और उसकी बेटी के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया. महिला ने इस घटना की शिकायत पुलिस से की है. जिस पर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. जबकि मुख्य आरोपी यानी भाजपा पार्षद की अब तक गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.
स्थानीय सिमगा के एक कपड़े की दुकान में जब महिला ने उसकी गलत पोस्ट का विरोध किया. तो पार्षद उसके साथ और बदसलूकी करने लगा. जिसके बाद महिला ने बीजेपी पार्षद को तीन से चार बार डंडे से मारा. इसके बाद पार्षद आगबबूला हो गया और उसके समर्थकों ने महिला और उसकी बेटी की जमकर पिटाई कर दी. वहां खड़े किसी शख्स ने मारपीट का वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर इसे वायरल कर दिया.
उसके बाद पार्षद और उसके अन्य दोस्तों ने महिला को बाजार में पहुंचकर उसके साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया. महिला ने सिमगा थाने में जाकर बीजेपी पार्षद सूर्यकांत ताम्रकार और उसके समर्थकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस ने छेड़खानी एवं अन्य धाराओं के साथ मामला दर्ज किया है. पार्षद के खिलाफ रिपोर्ट के बाद वह फरार है. जिसकी पुलिस तलाश कर रही है. पुलिस के मुताबिक घटना भाटापारा के अंतर्गत सिमगा थाने का है.