बलौदाबाजार: जिले में बिलाईगढ़ के ग्राम पंचायत पवनी के दो निजी क्लीनिक, दो मेडिकल दुकान का निरीक्षण करने SDM केएल सोरी और नायाब तहसीलदार अश्वनी चंद्रा पहुंचे. वहीं डॉक्टरों से पुछताछ की गई कि किस प्रकार के मरीजों का आना ज्यादा होता है.
कोरोना अपडेट: बिलाईगढ़ SDM ने मेडिकल, अस्पतालों और राशन दुकानों का किया निरीक्षण
बिलाईगढ़ के ग्राम पंचायत पवनी के दो निजी क्लीनिक, दो मेडिकल दुकान का निरीक्षण करने SDM केएल सोरी और नायाब तहसीलदार अश्वनी चंद्रा पहुंचे. इसके साथ ही सबको निर्देश दिया गया कि जो भी दवा लेने आता है या इलाज कराने आता है उसका एक रजिस्टर बना कर रखिए, जिससे दूसरे राज्य से आने वाले व्यक्ति की पहचान हो सके.
अस्पतालों और राशन दुकानों का किया निरीक्षण
डॉक्टरों का कहना है कि अभी बुखार और हाथ-पैर दर्द के मरीज ज्यादा आ रहे हैं. इसके साथ ही सबको निर्देश दिया गया कि जो भी दवा लेने आता है या इलाज कराने आता है उसका एक रजिस्टर बना कर रखिए, जिससे दूसरे राज्य से आने वाले व्यक्ति की पहचान हो सके.
इसके बाद SDM सोरी राशन दुकान पहुंचे, जहां सभी को शांतिपूर्ण राशन वितरण करने और सामाजिक दूरी बनाए रखने के निर्देश दिए गए. SDM सोरी आयुर्वेद केंद्र भी पहुंचे जहां निरीक्षण कर उपलब्ध दवाइयों की जानकारी ली.