बलौदाबाजार: प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने विधायक चंद्रदेव और जिला अध्यक्ष हितेंद्र ठाकुर की अगुवाई में बुधवार को बिलाईगढ़ ब्लॉक में पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर धरना प्रदर्शन किया. जिसमें विधायक चंद्रदेव राय, जिलाध्यक्ष हितेंद्र ठाकुर और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ट्रक को रस्सी से खींचकर विरोध प्रदर्शन किया.
मोदी सरकार पर निशाना
पेट्रोल-डीजल की कीमत बढ़ाए जाने के विरोध में ब्लॉक युवा कांग्रेस ने केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. जिलाध्यक्ष हितेंद्र ठाकुर ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आज पेट्रोल डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी से आम जनता परेशान है. हितेंद्र ने मोदी सरकार पर गरीब और माध्यम वर्ग के लोगों को लूटने का आरोप लगाया.
राजनांदगांव: पेट्रोल-डीजल के बढ़ रहे दाम, बाजार पर पड़ेगा असर
आम लोगों को हो रहा नुकसान
विधायक चंद्रदेव राय ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री अचानक कभी नोटबंदी तो कभी लॉकडाउन कर देते हैं. जिससे आम लोगों को सिवाए नुकसान के कुछ नहीं हुआ. विधायक ने कहा कि केंद्र में बैठे पीएम मोदी कभी काला धन लाने की बात करते हैं तो कभी नोटबंदी का नाटक करते है.
भाजपा नेता नहीं कर रहे विरोध: विधायक
जब भाजपा विपक्ष में थी तब पेट्रोल के दाम 60-65 रुपए लीटर होता था. तब भाजपा के लोग सड़को पे उतर कर खूब हंगामा करते थे. आज डीजल और पेट्रोल के दाम 80 के पार हो गए हैं. लेकिन कोई भी भाजपा का नेता इसका विरोध नहीं कर रहा है.
सूरजपुर: पानी मिलाकर दिया जा रहा पेट्रोल, लोगों में नाराजगी
राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन
बढ़ती मंहगाई को देखते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा. प्रदर्शन के दौरान नेताओं ने मास्क तो लगाया था लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई.