छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

शहीद वीर नारायण सिंह के शहादत दिवस समारोह में शामिल होंगे भूपेश बघेल - शहीद वीर नारायण सिंह

छत्तीसगढ़ के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शहीद वीर नारायण सिंह (Martyr Veer Narayan Singh) की जन्मभूमि और कर्मभूमि सोनाखान में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में भूपेश बघेल शामिल होंगे.

Bhupesh Baghel will attend Martyrdom Day celebrations
शहादत दिवस समारोह में शामिल होंगे भूपेश बघेल

By

Published : Dec 10, 2021, 8:36 AM IST

बलौदाबाजार: छत्तीसगढ़ के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शहीद वीर नारायण सिंह (Martyr Veer Narayan Singh) के जन्मभूमि, कर्मभूमि सोनाखान में हर साल की तरह इस साल भी शहादत दिवस का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें आसपास के इलाके से हजारों की संख्या में ग्रामीण शामिल होंगे. शहादत दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे. कार्यक्रम को सफल बनाने जिले के अधिकारी और कर्मचारी व्यवस्था में लगे हुए हैं.

D Purandeshwari को बीजेपी के स्थानीय नेतृत्व पर भरोसा नहीं: Bhupesh Baghel

बतौर मुख्यातिथि शामिल होंगे भूपेश बघेल

वीर मड़ई मेला में आने वाले सभी श्रद्धालुओं को कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए पहुंचने का निवेदन किया गया है. हम आपको बता दे कि बतौर मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) में शामिल होंगे. इसके साथ ही क्षेत्रीय विधायक और जनप्रतिनिधी भी शामिल होंगे.

शहीद को देंगे श्रद्धांजलि

शहादत दिवस 10 दिसंबर को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) शिरकत करेंगे. जानकारी अनुसार मुख्यमंत्री दोपहर 12 बजे सोनाखान पहुचेंगे।. जहां वे शहीद वीर नारायण के परिवार के लोगों से मुलाकात करेंगे. इसके साथ ही शहीद को श्रद्धांजलि देंगे. हर साल शहादत दिवस पर हजारों की संख्या में लोग कार्यक्रम में शामिल होते हैं. कोरोना महामारी को देखते हुए विशेष व्यवस्था की गई है. पिछले एक सप्ताह से लगातार अधिकारी और विभाग के कर्मचारियों की तरफ से व्यवस्था की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details