बलौदाबाजार :राज्योत्सव पर भाटापारा में जिला प्रशासन ने अनूठी पहल शुरू की है. यहां स्थापना दिवस के मौके पर शहीद जवानों को नमन किया गया. जिला प्रशासन के अधिकारी शहीद संतोष ध्रुव और शहीद धनंजय वर्मा के घर पहुंचे और उनके परिवारवालों से मुलाकात की. जिला प्रशासन ने शहीदों के परिजनों को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनके प्रति सम्मान जाहिर किया
बलौदाबाजार: राज्योत्सव पर प्रशासन ने किया शहीद जवानों को नमन - राज्योत्सव
भाटापारा में राज्योत्सव पर प्रदेश के शहीद जवानों को प्रशासन ने श्रद्धांजलि दी है.इस मौके पर एसडीओपी,एसडीएम और तहसीलदार शहीदों के परिवारवालों से मुलाकात की और उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया.
स्थापना दिवस पर शुक्रवार को भाटापारा एसडीएम महेश राजपूत, तहसीलदार प्रवीण तिवारी, एसडीओपी कृष्ण बिहारी द्विवेदी दोनों शहीदों के घर पहुंचे और उनके परिवार वालों से मुलाकात की. इस मौके पर उन्होंने परिवारवालों को स्मृति चिन्ह भेंट किया. जिला प्रशासन ने शहीदों के परिजनों को दीपावली की शुभकामनाएं और मिठाईयां भी दीं.
वही सम्मान पाकर शहीदों के परिवारवालों की आंखें नम हो गई. शहीदों के परिजनों ने शासन से परिचय पत्र की मांग की ताकि कहीं जाने पर परिवार के सदस्यों की पहचान आसानी सो हो सके और उनको भी सम्मान की नजरों से देखा जा सके.