छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नाबालिग को किडनैपर्स के चंगुल से बचाने वाले आरक्षकों को एसपी ने किया सम्मानित - Kidnappers arrested in Balodabazar

बलौदाबाजार में किडनैपर्स को गिरफ्तार करने वाले पुलिस आरक्षकों का एसपी ने सम्मान किया है. आरोपियों ने एक लड़की को किडनैप करने की कोशिश की थी. जिसे पुलिस आरक्षकों ने नाकाम कर दिया था.

SP honours police constables
बहादुर आरक्षकों का सम्मान

By

Published : Jul 18, 2020, 5:00 PM IST

बलौदाबाजार: पलारी क्षेत्र के आरक्षकों की मुस्तैदी से एक अपहरण की घटना टल गई. आरक्षकों ने एक लड़की का अपहरण करने की कोशिश कर रहे किडनैपर्स को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में पुलिस ने 5 किडनैपर्स को धर दबोचा है जिसमें एक आरोपी नाबालिग है. बलौदाबाजार पुलिस के आरक्षकों की बहादुरी से शहर के एसपी काफी प्रभावित हुए और सभी आरक्षकों को पुरस्कृत किया है. सभी आरक्षकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है.

पलारी क्षेत्र में रात्रि गश्त में लगे पुलिस आरक्षक खिलेश्वर वर्मा और अरूण रत्नाकर ने देखा कि एक 13 साल की लड़की को 2 बाइक में 5 लोग बलौदाबाजार की ओर ले जा रहे हैं. इसमें पुलिसकर्मियों ने किसी अपराध या अनहोनी की आशंका पर तत्काल इसकी सूचना आगे अमेरा गश्त प्वाइंट में लगे आरक्षक पप्पू पनागर, आरक्षक सुमित स्वरूप मिश्रा और पीसीआर वाहन के आरक्षक राकेश कुर्रे को दी. जिसके बाद आरक्षकों ने तत्परता से मोटर साइकिल पर बैठे लोगों को रोककर पूछताछ की. जिसके बाद आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने सभी पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और बच्ची को छुड़ा लिया.

बलौदाबाजार: फर्जी पुलिसकर्मी बन अवैध वसूली करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार

नगद और प्रशस्ति पत्र देकर आरक्षकों का सम्मान

आरक्षकों की इस मुस्तैदी के लिए शनिवार को पुलिस अधीक्षक इंदिरा कल्याण एलोसेला ने सभी पुलिस आरक्षकों को नगद इनाम और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है. साथ ही आरक्षकों को अलग से इनाम देने की घोषणा भी की गई है. पुलिस ने सभी 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय में पेश किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details