बलौदाबाजार: पलारी क्षेत्र के आरक्षकों की मुस्तैदी से एक अपहरण की घटना टल गई. आरक्षकों ने एक लड़की का अपहरण करने की कोशिश कर रहे किडनैपर्स को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में पुलिस ने 5 किडनैपर्स को धर दबोचा है जिसमें एक आरोपी नाबालिग है. बलौदाबाजार पुलिस के आरक्षकों की बहादुरी से शहर के एसपी काफी प्रभावित हुए और सभी आरक्षकों को पुरस्कृत किया है. सभी आरक्षकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है.
पलारी क्षेत्र में रात्रि गश्त में लगे पुलिस आरक्षक खिलेश्वर वर्मा और अरूण रत्नाकर ने देखा कि एक 13 साल की लड़की को 2 बाइक में 5 लोग बलौदाबाजार की ओर ले जा रहे हैं. इसमें पुलिसकर्मियों ने किसी अपराध या अनहोनी की आशंका पर तत्काल इसकी सूचना आगे अमेरा गश्त प्वाइंट में लगे आरक्षक पप्पू पनागर, आरक्षक सुमित स्वरूप मिश्रा और पीसीआर वाहन के आरक्षक राकेश कुर्रे को दी. जिसके बाद आरक्षकों ने तत्परता से मोटर साइकिल पर बैठे लोगों को रोककर पूछताछ की. जिसके बाद आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने सभी पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और बच्ची को छुड़ा लिया.