बलौदाबाजार :गणेश पूजा के एक दिन पहले 4 साल के मासूम की मौत की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. बच्चे की बुआ ने ही मासूम की निर्मम तरीके से हत्या की है. पुलिस ने आरोपी बुआ को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया. जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.
पूरा मामला बलौदाबाजार जिले के पलारी थाना अंतर्गत सलौनी गांव का है. जहां 9 सितंबर को 4 साल के बच्चे के कुएं में डूबने से मौत की सूचना मिली थी. जिस पर पलारी पुलिस (Balodabazar Police ) ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी. पोस्टमॉर्टम में इस बात का खुलासा हुआ कि बच्चे कि मौत पानी में डूबने से नहीं हुई बल्कि दम घुटने से उसकी जान गई है. जिसके बाद पुलिस हरकत में आ गयी और घर के सदस्यों से पूछताछ शुरू की गयी. पूछताछ में पता चला कि बच्चे की मां ससुराल छोड़कर अपने मायके में रह रही थी और एक हफ्ते पहले ही किसी बात को लेकर उसका विवाद अपनी ननद रानू बंजारे (accused Ranu Banjare) और परिवार वालों के साथ हुआ था.
सगी बुआ ही निकली 4 साल के मासूम की कातिल